Advertisment

Moradabad: बेटी को मार कर पति ने पंखे पर लटकाया पिता ने लगाए गंभीर आरोप

Moradabad: बिलारी की गांव आरीखेड़ा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई मृतका निशा का शव उसके घर में खटिया पर पड़ा मिला l पुलिस ने पति अरविंद और सास कमला को हिरासत में ले लिया है l 

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  बिलारी की गांव आरीखेड़ा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई मृतका निशा का शव उसके घर में खटिया पर पड़ा मिला l  पुलिस ने पति अरविंद और  सास कमला  को हिरासत में ले लिया है l 

4 साल पहले हुई थी निशा की शादी

रमपुरा धतरारा निवासी  मृतका के पिता मित्र पाल ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है l उन्होंने बताया कि 4 साल पहले निशा की शादी अरविंद से हुई थी l  निशा के दो बच्चे हैं तीन वर्षीय बेटी आश्वी  और आठ माह का बेटा है, पिता का कहना की शादी के बाद से ही अरविंद शराब पीकर निशा के साथ मारपीट करता था l कई बार समझाने के बाद भी उसकी आदतों में कोई बदलाव नहीं आया l 

मृतका की  बच्ची ने किया घटना का खुलासा 

तीन वर्षीय आश्वी ने घटना की पुष्टि की है l घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली उदय प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे l फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए l  तथा शव  को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है l  पुलिस के अनुसार मामले की जांच जारी है पति और  से पूछताछ की जा रही है l  पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी l घटना के बाद  ससुराल पक्ष के अन्य लोग फरार हो गए हैं  l 

यह भी पढ़ें:  मुरादाबाद में महिला और उसके बेटे को दबंगों ने पीटा

यह भी पढ़ें:बिजली विभाग में तीन माह में रिश्वतखोरी के कई मामले उजागर

यह भी पढ़ें:बाढ़ से बर्बाद फसल का सर्वे अटका, डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार

यह भी पढ़ें:नाम बदलने के प्रकरण पर सपा सांसद रुचि वीरा का तीखा हमला

Advertisment
Advertisment