/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/15/PF2RW7qnkvwYNWBmk0Dl.jpg)
मुरादाबाद महानगर में सेना के प्रति सम्मान Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद, वाईबीएन, संवाददाता।पाकिस्तान के आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के बाद देशभर में जश्न का माहौल है। जगह-जगह तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं और लोग जीत का उत्सव मना रहे हैं। इसी क्रम में मुरादाबाद महानगर में भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम करने के उद्देश्य से एक अनोखी पहल की गई है।
पेंटिंग्स में थल सेना, वायु सेना और नौसेना के वीर जवानों को चित्रित किया गया
शहर की प्रमुख इमारतों और दीवारों पर पेंटिंग्स के माध्यम से सेना के अदम्य साहस की कहानी बयां की जा रही है। इन पेंटिंग्स में थल सेना, वायु सेना और नौसेना के वीर जवानों को चित्रित किया गया है, जो देश की सीमाओं की सुरक्षा में चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं और दुश्मनों की हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देते हैं।
देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना और सेना के प्रति सम्मान
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/15/5vbY5NSyao9aZXUdCkWE.jpeg)
मुरादाबाद के महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि, "देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना और सेना के प्रति सम्मान व्यक्त करने के उद्देश्य से शहर की दीवारों पर पेंटिंग कराई गई हैं। हमारा प्रयास है कि युवा पीढ़ी इन चित्रों से प्रेरणा ले और भारतीय सेना के त्याग और पराक्रम को समझ सके।"
महापौर ने यह भी बताया कि इन पेंटिंग्स के माध्यम से न केवल सेना के बलिदान को दिखाया गया है, बल्कि यह भी संदेश दिया गया है कि युद्ध जैसी आपातकालीन स्थिति में आम नागरिकों को किस प्रकार सतर्क रहना चाहिए और क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।
इस पहल से शहरवासियों में देशभक्ति की भावना को नई ऊर्जा मिल रही है। लोग इन दीवारों के सामने रुककर न केवल फोटो खिंचवा रहे हैं, बल्कि भारतीय सेना के प्रति गर्व और सम्मान भी व्यक्त कर रहे हैं। इस छोटे से प्रयास ने मुरादाबाद को देशभक्ति के रंग में रंग दिया है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहा है।
यह भी पढ़ें:Moradabad: कम्युनिटी सेंटर को तरस गए मानसरोवर योजना के बाशिंदे
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बर्ड फ्लू से पशुपालन महकमा अलर्ट, जुटाएगा नमूने
यह भी पढ़ें: Moradabad: 35 साल बाद उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ले पाया अपना भवन
यह भी पढ़ें:नगर निगम ने दिल्ली रोड से हटाया अतिक्रमण, अमीरों पर रहम, गरीबों पर ढहाया सितम