/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/gg-2025-08-12-16-02-31.jpg)
मासूम बच्चे पर आवारा कुत्ते ने किया हमला Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मुरादाबाद के अगवानपुर चौकी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक मासूम बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला बोल दिया। बच्चे के खेलने के दौरान अचानक एक कुत्ता पीछे से आया और उसे जबरदस्त तरीके से काटने लगा।
घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है
मौके पर मौजूद लोगों ने बच्ची की चीख-पुकार सुनकर तुरंत हस्तक्षेप किया और डंडे-पत्थरों से कुत्ते को भगा दिया। घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। परिजनों ने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। स्थानीय लोग नगर प्रशासन पर आवारा कुत्तों के बढ़ते खतरे को लेकर नाराजगी जता रहे हैं। उनका कहना है कि आवारा जानवर बच्चों के लिए अब बड़ा खतरा बन गए हैं और प्रशासन की कार्रवाई न होने से हालात दिन-ब-दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं।
इस घटना ने इलाके में दहशत मचा दी है, लोगों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो और भी हादसे हो सकते हैं। प्रशासन से इस मामले में तत्परता दिखाने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: डिलारी में डयूटी करता सिपाही रामगंगा नदी के बाढ़ पानी में लापता, रेस्क्यू जारी
यह भी पढ़ें: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने रामगंगा में लगाई छलांग, ससुराल जाने की जिद पूरी न होने पर उठाया कदम
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में स्कूली बस ने महिला को रौंदा, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें: रजिस्ट्री ऑफिस के पास आईसीएआई ब्रांच में आग, रिकॉर्ड रूम बाल-बाल बचा