/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/VyZT3a7P4NdxypDT3Jjt.jpg)
सभा को संबोधित करते है पदाधिकारी
ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन (AIKKMS) के आह्वान पर किसानों और श्रमिकों ने आंबेडकर पार्क में धरना दिया और प्रदर्शन किया। उनकी प्रमुख मांग है कि केंद्र सरकार किसानों की आय को दोगुना और श्रमिकों की दैनिक मजदूरी में इजाफा करे।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में टोरेंट गैस की पाइप लाइन में लगी आग, मची अफरातफरी
एमएसपी दरों पर फसलों की सरकारी खरीद का कानून
इस दौरान वक्ताओं ने किसानों की लागत से डेढ़ गुना सी2+50% एमएसपी दरों पर तमाम फसलों की सरकारी खरीद का गारंटी कानून बनाने की मांग उठाई। किसान नेताओं ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई, किसानों की आर्थिक स्थिति और खाद्य सुरक्षा के मुद्दे सरकार की नीतियों की विफलता को दर्शाते हैं। प्रदर्शन में मांग की कि सरकार किसानों और मजदूरों के हक में ठोस कदम उठाए। छूटटा पशु फसलों को लगातार बरबाद कर रहे है। मजदूरों और किसानों की जमीनों को छीन कर पूंजीपतियों को सौंपा जा रहा है। पूरे देश में कंपनियों का राज चल रहा है। उत्तर प्रदेश कि सरकार के एजेंडे में किसान नहीं है।
यह भी पढ़ें:मरकज से फतवा लाने में सफल हुए, जानें कौन होंगे शहर के इमाम
प्रदर्शन में किसानों की मांगें
1. किसानों को 10,000 रुपये मासिक पेंशन दी जाए।
2. कृषि मजदूरों को रोजगार सुरक्षा प्रदान की जाए।
3. खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित किया जाए।
4. फसल बीमा योजना में पारदर्शिता लाई जाए।
5. बिजली बिल संशोधन व स्मार्ट मीटर योजना को वापस लिया जाए।
6. साप्ताहिक बाजारों और रेहड़ी पटरी वालों को उजाड़ना बंद किया जाए।
7-टाउन शिप प्रोजेक्ट और औद्योगीकरण के कारण विस्थापित किसानों को मुआवजा दिया जाए।
प्रदर्शन में कई किसान और मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगो को गंभीरता से नहीं लेती तो वह बड़े आंदोलन के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें:जानें, मुरादाबाद की चीनी मिलें मार्च माह से पहले आज से क्यों हो जाएंगी बंद
यह लोग रहे मौजूद
इस मौके पर नौबहार सिंह राजेन्द्र सिंह,कीरथ सिंह,दीपक अग्रवाल,संजीव सैनी, संतोष सिंह,मौ.गौरी,शयाम सुंदर, माया राजपूत,रुबी खान,आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:असमझ और दूरदर्शी नीति के अभाव में ट्रैफिक पुलिस ने शहर को किया जाम के हवाले