/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/uj90-2025-08-05-15-45-03.jpg)
राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में गिरफ्तार आरोपी Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता करीब दो हफ्ते तक निगरानी के बाद एटीएस ने मुरादाबाद निवासी अजमल अली को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से पहले अजमल और उसके परिवार को एटीएस ने करीब 12 दिन पहले हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।
अजमल की गतिविधियां किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है
एटीएस सूत्रों के मुताबिक टीम अचानक अजमल के घर पहुंची थी और वहां दो घंटे तक सघन पूछताछ की गई। इसके बाद अजमल, उसके पिता और भाई को मुरादाबाद के किसी अज्ञात स्थान पर ले जाकर गहन पूछताछ की गई थी। हालांकि उस दिन तीनों को शाम तक छोड़ दिया गया था, लेकिन अजमल पर नजर बनी रही। जांच के दौरान मिले इलेक्ट्रॉनिक सबूतों और कुछ संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर एजेंसी ने अब उसे गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों का मानना है कि अजमल की गतिविधियां किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ी हो सकती हैं।
फिलहाल, एटीएस अजमल से लगातार पूछताछ कर रही है और उसके संपर्कों की कड़ी भी खंगाली जा रही है। एजेंसियां पूरे मामले को लेकर सतर्क हैं और किसी बड़ी साजिश की आशंका से इनकार नहीं कर रहीं।
यह भी पढ़ें: रहमत नगर में खुदाई बना जानलेवा जाल, स्कूटी सवार युवक 4 फीट गहरे गड्ढे में गिरा
यह भी पढ़ें:छेड़खानी के आरोपी आदिल को एनकाउंटर में लगी गोली, बोला- माफ कर दो, दोबारा गलती नहीं करूंगा
यह भी पढ़ें:शिलान्यास को हुए दो साल, 12 में से सिर्फ एक स्टेशन ही बना "अमृत भारत"
यह भी पढ़ें:हाईटेंशन लाइन पर काम करते वक्त लाइनमैन की मौत, क्रेन का हुक टूटने से लटका था 25 फीट ऊंचाई पर