/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/fffuuu-2025-07-24-15-21-30.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातारेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। पूर्वी चंपारण जिले के बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली के आनंदविहार टर्मिनल के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस (15567/15568) का संचालन 29 जुलाई से शुरू हो रहा है। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी और मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर भी इसका स्टॉपेज रहेगा।
मुरादाबाद मंडल के दो बड़े स्टेशनों पर ठहराव
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के यात्रियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी, खासकर उन यात्रियों को जो बिहार और दिल्ली के बीच यात्रा करते हैं। रेल प्रशासन के अनुसार, इस नई एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव मुरादाबाद और बरेली दोनों स्टेशनों पर रहेगा। इससे पश्चिमी यूपी से बिहार जाने वाले यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। अमृत भारत एक्सप्रेस को वंदे भारत की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। इसमें यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं जैसे कि एलईडी लाइट, स्वचालित दरवाजे, बेहतर वेंटिलेशन, बायो टॉयलेट और आरामदायक सीटें होंगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह ट्रेन आम यात्रियों को ध्यान में रखकर चलाई जा रही है और इसका किराया भी किफायती होगा।
समय-सारिणी जल्द
फिलहाल रेलवे ने ट्रेन के संचालन की तिथि और स्टॉपेज की जानकारी साझा की है। पूर्ण समय-सारिणी और टिकट बुकिंग विवरण जल्द ही जारी किया जाएगा। रेलवे स्टेशन से यह सुविधा मिलने पर मुरादाबाद व आसपास के जिलों के यात्रियों को यात्रा में सहूलियत मिलेगी और भीड़भाड़ भी कम होगी।
यह भी पढ़ें:राजस्व चोरी पर शिकंजा मुरादाबाद में मेटल फर्म पर जीएसटी की छापेमारी, दस्तावेज न मिलने पर फर्म सील
यह भी पढ़ें:गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय प्रथम वर्ष के छात्रो का सत्र कल से शुरू
यह भी पढ़ें:फ्लैट में बुलाकर बुजुर्ग अफसर को किया अगवा, रंगदारी मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़
यह भी पढ़ें: तीन साल अफेयर के बाद कोर्ट मैरिज, रिश्ता कही ओर शादी कही ओर