/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/VcW6eYDouaR73TtqnpEX.jpg)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताकटघर थाना क्षेत्र में अजीबोगरीब मामला सामने आया। यहां तीन साल के अफेयर के बाद युवक ने प्रेमिका से कोर्ट मैरिज कर ली। जबकि उसका रिश्ता दूसरी जगह तय हो चुका था। जानकारी होने पर युवक के परिजन और उसकी होने वाली सास दोनों को लेकर कोर्ट मैरिज तुड़वाने कचहरी पहुंच गई। यहां एसएसपी ऑफिस के बाहर घंटों हंगामा चला। जिसके बंद पुलिस ने सभी को महिला थाने भेज दिया। वहां प्रेमिका अपने पति के साथ रहने पर अड़ी रही। दोनों पक्षों में कोई सहमति नहीं बन सकी। थाना कटघर के पीतलनगरी चौकी क्षेत्र निवासी युवक का सिविल लाइंस के कैंप चौकी क्षेत्र निवासी युवती से बीते करीब तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
कोर्ट मैरिज करने वाली युवती अपने प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी रही
युवती का दावा है कि दोनों लिवइन में रहे थे। 11 दिन पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। उधर युवक के परिजनों ने एक साल पहले उसका रिश्ता गुलाबबाड़ी चौकी क्षेत्र निवासी युवती से तय कर दिया था। दोनों परिवार शादी की तैयारी में जुटे थे। ऐसे में कोर्ट मैरिज के बाद मंगलवार को युवक की प्रेमिका से पत्नी बनी युवती उसके घर पहुंच गई और साथ रहने की जिद पर अड़ गई। युवक के परिजन युवती और युवक को लेकर गुलाबबाड़ी वाली उस लड़की के घर पहुंच गए, जिससे युवक का रिश्ता हुआ था। युवक के कोर्ट मैरिज का पता चलने पर उससे बेटी का रिश्ता करने वाली महिला भड़क गई। वहां काफी हंगामा हुआ और सभी ने युवती पर कोर्ट मैरिज तोड़ने के लिए दबाव बनाया। युवक की होने वाली सास, उसके परिवार के लोग युवक और उसकी प्रेमिका को लेकर कचहरी में कोर्ट मैरिज कैंसिल कराने के उद्देश्य से पहुंच गया। यहां एसएसपी ऑफिस के बाहर पहुंचते ही कोर्ट मैरिज करने वाली युवती ने युवक से रिश्ता तोड़ने से साफ मना कर दिया। वहां भी हंगामा हो गया। युवक की होने वाली सास और उसके परिजन युवक की प्रेमिका को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे तो उसने कहा कि तीन साल से रिलेशनशिप में है। मेरे पिता भी नहीं हैं में कहां जाउंगी। वहां हंगामा होता देख पुलिस ने सभी को महिला थाने पर भेज दिया। महिला थाने पर युवक, उसकी प्रेमिका और जहां उसका रिश्ता हुआ था वहां के लोगों में काफी देर तक बातचीत हुई, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। कोर्ट मैरिज करने वाली युवती अपने प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी रही। बाद में पुलिस ने युवक और युवती को उनके परिजनों के साथ घर भेज दिया। एसएचओ महिला थाना वंदना सिंह ने बताया कि एक मामला आया था। युवती ने युवक के साथ कोर्ट मैरिज की है। दोनों बालिग है और साथ रहना चाहते हैं। इसलिए दोनों को भेज दिया गया। इस मामले में किसी ने कोई लिखित तहरीर नहीं दी है।
यह भी पढ़ें:बैंक की तिजोरी से उड़ गया 365 ग्राम सोना, दो कर्मचारी शक के घेरे में
यह भी पढ़ें: झारखंडी मंदिर में घंटो रही बिजली गुल अंधेरे में किया जलभिषेक
यह भी पढ़ें:ऊर्जा मंत्री की फटकार के बाद पांच अधिकारी निलंबित, इंजीनियरों ने किया प्रदर्शन