Advertisment

Moradabad: निकाह के बाद प्रताड़ना, युवक ने पेड़ से लटककर दी जान; सात लोगों पर FIR

Moradabad: गांव लालापुर पीपलसाना निवासी दानिश के पिता खलील अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसके बेटे दानिश का गांव के इरफान ने अपनी बेटी नजराना का अपने परिवार के लोगों की मदद से 13 अक्तूबर को जबरन निकाह करवा दिया।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

दानिश Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में एक युवक ने निकाह के तीन दिन बाद ही प्रताड़ना से तंग आकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में युवक की पत्नी और उसके परिवार के छह अन्य सदस्यों के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है।

दानिश ने शुक्रवार सुबह 9:00 बजे अपने खेत में जाकर पेड़ से फंदे पर लटक गया

गांव लालापुर पीपलसाना निवासी दानिश के पिता खलील अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसके बेटे दानिश का गांव के इरफान ने अपनी बेटी नजराना का अपने परिवार के लोगों की मदद से 13 अक्तूबर को जबरन निकाह करवा दिया। जबकि दानिश के परिवार के लोग इसके पक्ष में नहीं थे।

खलील अहमद के अनुसार

दो दिन तक तो ठीक-ठाक रहा लेकिन आरोप है कि 17 अक्तूबर को सुबह करीब 9:00 बजे नजराना, उसके पिता इरफान, मां सितारा जहां, परिवार के इंतजार, फरन्नुम, निजाद और शमसीदा उसके घर के अंदर घुस गए। उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और परिवार को धमकियां देने लगे। दानिश की मां रईसा खातून को पीटा गया।

Advertisment

इस पर प्रताड़ना से तंग आकर

दानिश ने शुक्रवार सुबह 9:00 बजे अपने खेत में जाकर पेड़ से फंदे पर लटक गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सातों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी दानिश के हैंगिंग से मौत होना पाया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी, निजी अस्पताल सील l

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Advertisment

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: ललित कौशिक गैंग के फरार शूटर सुमित गिरफ्तार l

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में वन विभाग ने पकड़ा तेंदुआ, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली l

Advertisment
Advertisment