/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/dsff-2025-09-19-17-39-43.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद जिले में महिलाओं और किशोरियों को उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए सरकारी योजनाओं और कानूनी प्रावधानों की जानकारी देने के उद्देश्य से वन स्टॉप सेंटर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महिलाओं को वर्तमान में जिले में महिला कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य नारी- सशक्त परिवार के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा आयोजित किया गया जा रहा है।
शासन द्वारा निर्धारित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए कानूनी सहायता विषय पर वन स्टॉप सेंटर में परामर्श शिविर का आयोजन किया गया
सेंटर मैनेजर गुंजन शर्मा ने बताया कि इस परामर्श शिविर में महिलाओं और बालिकाओं को हिंसा और घरेलू अपराधों से बचाव और सुरक्षा के लिए कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही विषम परिस्थिति के दौरान सहायता के लिए निर्धारित टोल फ्री नंबर की विशेषताओं के बारे में भी बताया गया।
मनोसामाजिक परामर्शदाता तनीषा दिवाकर ने सभी को बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, दत्तक ग्रहण इकाई, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ साथ 1098, 181, 1090, 112, 1930 और 1076 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही महिलाओं और बालिकाओं को विवाह की कानूनी तौर पर निर्धारित उम्र, पोषण की देखभाल की जरूरत सहित विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। हिंसा और घरेलू अपराधों से बचाव के लिए कानूनी सहायता और टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी गई। सेंटर मैनेजर गुंजन शर्मा और मनोसामाजिक परामर्शदाता तनीषा दिवाकर ने विभिन्न योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर राजकीय महिला शरणालय अधीक्षिका प्रेरणा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: टीएमयू में छात्रा की दर्दनाक मौत: परीक्षा देकर निकली थी, फिर तीसरी मंजिल से लगा दी छलांग
यह भी पढ़ें: ब्लैकमेलिंग के बाद युवती का वीडियो वायरल: अश्लील वीडियो बनाई; ब्लैकमेलिंग कर रुपए ऐंठते रहे