/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/rfgrh-2025-09-22-13-19-15.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में तैनात क्लर्क देवीदीन को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
स्कूल के खातों से संबंधित कार्य के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था
क्लर्क देवीदीन पर आरोप है कि वह एक स्कूल के खातों से संबंधित कार्य के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर क्लर्क को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। आरोपी को अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है। एंटी करप्शन ब्यूरो की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने का संदेश गया है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद SSP ने किए बड़े फेरबदल, ठाकुरद्वारा सीओ गौरव त्रिपाठी से छीनी सर्किल
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सीता रसोई की तरफ से पितृ पक्ष की अमावस्या के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया l
यह भी पढ़ें:कानपुर में हुई कार्यवाही के खिलाफ प्रदर्शन, कुन्दरकी में मुस्लिम युवकों ने जताया रोष l
यह भी पढ़ें: सोनकपुर थाने के निर्माण को मंजूरी, 6.59 करोड़ से होगा दो मंजिला भवन l