/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/ert-2025-10-05-09-30-48.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में हाईकोर्ट ने एक बड़ा फेरबदल किया है, जिसमें लखीमपुर खीरी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सैयद मऊज बिन आसिम को मुरादाबाद का नया जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति हाल ही में पदोन्नत होकर हाईकोर्ट के न्यायाधीश बनने वाले पदम नारायण मिश्र की जगह पर हुई है।
न्यायिक अधिकारियों के तबादले
इस फेरबदल में मुरादाबाद के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अरविंद मलिक को महाराजगंज में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा, मुरादाबाद के अतिरिक्त एवं सत्र न्यायाधीश सियाराम चौरसिया को भी महाराजगंज में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश के रूप में भेजा गया है।
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मंजीत सिंह श्योराण ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है, जिसमें सभी नए नियुक्त न्यायिक अधिकारियों को शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। इस तबादले के बाद मुरादाबाद समेत 39 जिलों में नए जिला जजों की नियुक्ति की गई है l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद सीजेएम कोर्ट में अधिवक्ता के साथ मारपीट: जमानत कराने आए आरोपियों ने अधिवक्ता पर हमला किया
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में विवाहिता पर जुल्म: पति ने तीन तलाक दिया, तीन तीन दिन तक भूखा रखा
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील कांठ में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस