Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में अब होगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग

Moradabad: मुरादाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों के चयन में अब तकनीक का नया प्रयोग होगा। 44,533 आवेदनों की जांच के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित सैटेलाइट इमेजिंग और लोकेशन ट्रैकिंग से घरों की सच्चाई का पता लगाया जाएगा।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

प्रधानमंत्री आवास योजना Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  मुरादाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों के चयन में अब तकनीक का नया प्रयोग होगा। 44,533 आवेदनों की जांच के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित सैटेलाइट इमेजिंग और लोकेशन ट्रैकिंग से घरों की सच्चाई का पता लगाया जाएगा। इससे फर्जी दावे और गलत सूचनाओं पर रोक लगेगी और योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंच सकेगा।

गलत जानकारी देने वालो के लिए बहार किया जाएगा 

इस तकनीक के जरिए आवेदकों के घरों की असल तस्वीरों का पता लगाया जाएगा ताकि फर्जीवाड़ा रोका जा सके और योजना का लाभ सही जरूरतमंदों तक पहुंच सके। इससे योजना में पारदर्शिता बढ़ेगी और गलत जानकारी देने वाले लोगों को बाहर किया जाएगा। प्रशासन ने बताया कि एआई की मदद से चयन प्रक्रिया अधिक सटीक और तेज होगी, जिससे योग्य लाभार्थियों को बिना देर के घर दिए जा सकेंगे। यह कदम प्रधानमंत्री आवास योजना के बेहतर क्रियान्वयन और योजना के दुरुपयोग को रोकने के लिए उठाया गया है।

मुरादाबाद में यह पहल योजना को और प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। इससे ग्रामीण गरीब परिवारों को उनकी आवासीय जरूरतों के लिए वास्तविक सहायता मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग, विधायक ने सीएम को सौंपा पत्र

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में रामगंगा खतरे के निशान पर, प्रशासन अलर्ट मोड पर

यह भी पढ़ें:तमंचा चेक करते समय युवक की मौत, परिजन बोले हत्या हुई है

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद-रामनगर हाईवे पर खतरे का सफर रामपुर दोराहा से भोजपुर तक गहरे गड्ढे, बारिश के पानी से सड़क बनी दलदल

Advertisment
Advertisment