Advertisment

Moradabad: आर्य समाज वेद प्रचार सप्ताह का समापन, यज्ञ व प्रवचनों से गूंजी वेद की महिमा

Moradabad: आर्य समाज रेलवे हरथला कॉलोनी नगर द्वारा आयोजित वेद प्रचार सप्ताह के अंतिम दिवस की अंतिम बेला का शुभारंभ रविवार को इग्नू हॉल, हिंदू कॉलेज में वैदिक यज्ञ के साथ हुआ।

author-image
Narendra Pal Singh Yadav
एडिट
वाईवीएन

राजवीर शास्त्री प्रवचन देते हुए Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद। आर्य समाज रेलवे हरथला कॉलोनी नगर द्वारा आयोजित वेद प्रचार सप्ताह के अंतिम दिवस की अंतिम बेला का शुभारंभ रविवार को इग्नू हॉल, हिंदू कॉलेज में वैदिक यज्ञ के साथ हुआ। यजमान के रूप में हिंदू कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एस. एस. रावत अपनी धर्मपत्नी के साथ उपस्थित रहे। यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य मोक्षानंद सरस्वती थे, जिनके प्रेरणादायी उद्बोधन ने सभी को प्रभावित किया।

विद्या एवं विज्ञान का मूल स्रोत वेद हैं

वाईवीएन
राजवीर शास्त्री प्रवचन देते हुए Photograph: (moradabad)

समापन अवसर पर मुजफ्फरनगर शुक्रताल से आए विद्वान राजवीर शास्त्री ने प्रवचन देते हुए कहा कि आर्य समाज ईश्वर को निराकार और न्यायाधीश मानता है। समाज में जाति विशेष नहीं, बल्कि योग्यता को ही मान्यता दी जाती है। उन्होंने कहा कि वेद ही सभी विद्या एवं विज्ञान का मूल स्रोत हैं। आज विज्ञान के आधार पर हो रहे आविष्कार भी वेद की ही देन हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण जैसी चुनौतियों पर चिंता जताते हुए कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती की वेद आधारित विचारधारा को अपनाने से ही इन समस्याओं का समाधान संभव है। सत्यार्थ प्रकाश वेद ज्ञान की कुंजी है, इसके अध्ययन से ही जीवन का वास्तविक मार्ग समझ आता है।

आचार्य मोक्षानंद सरस्वती ने अपने विचार रखते हुए कहा कि किसी भी कार्य को यदि पूरे मनोयोग और निष्ठा के साथ किया जाए तो सफलता निश्चित है। उन्होंने युवाओं को जीवन में अनुशासन और परिश्रम को अपनाने का संदेश दिया।

Advertisment

कार्यक्रम का संचालन आर्य समाज रेलवे हरथला कॉलोनी के मंत्री संजय कुमार आर्य ने किया। इस अवसर पर प्रो. जे. के. पाठक, प्रो. सुनील कुमार, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. सी. के. यादव, संजय शर्मा, अनुज कुमार, बिजेंद्र पाल सिंह, मोहित चौहान, रणवीर सिंह, अभय कुमार सिंह (जिला प्रधान), आशीष कुमार (जिला मंत्री), सौरभ कुमार, दुष्यंत कुमार सिंह, पुष्पा आर्य, सरिता राघव सहित अनेक लोग मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 15 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा एमडीए का बुलडोजर

यह भी पढ़ें: लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा: भांजे के बाद मौसी की भी मौत

Advertisment

यह भी पढ़ें: बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मिले कुंदरकी विधायक, बोले- फसल खराब होने पर सभी को मिलेगा मुआवजा

यह भी पढ़ें: मजदूरी के पैसों के विवाद में बाइक सवारों ने युवक की घर लौटते समय हत्या

Advertisment
Advertisment