/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/ramf-2025-08-19-23-05-58.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाताकुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने अतिवर्षा और बाढ़ से प्रभावित कई गावों का दौरा किया, जिनमें नयागांव, मछरिया, ऊंचागांव, जेतिया, खड़गपुर बाजे, हृदयपुर, सैफपुर पल्ला, मझरा बड़ेपुरा, सिकंदरपुर पट्टी, गोविंदपुर कलां, मोहम्मदपुर, दौलतपुर अजमतपुर, रसूलपुर नगली, लालाटीकर, रोंडा झोंडा, अहरौला, जगरामपुरा, मझरा दौपेड़ा भीतखेड़ा, मनकरा और मिलक मनकरा शामिल हैं।
गांगन नदी का पुल जल्द होगा स्वीकृत
इस दौरान ग्रामवासियों ने सिकंदरपुर पट्टी से बहापुर को पुल के माध्यम से जोड़ने की मांग रखी। विधायक ने बताया कि जेतिया फिरोजपुर से जेतिया सादुल्लापुर में मध्य गागन नदी पर पुल की मांग को लेकर सदन और मुख्यमंत्री तक बात रख चुके हैं, जिसकी शीघ्र ही स्वीकृत होने की उम्मीद है।
सभी वर्गों को सरकार देगी मुआवजा
विधायक ने ग्रामवासियों को आश्वासन दिया कि जिन किसानों की फसल खराब हुई है, उन सबको मुआवजा दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में पक्षपात करके सिर्फ गिने चुने गावों के किसानों को मुआवजा मिलता था, लेकिन भाजपा सरकार में बिना किसी भेदभाव और पक्षपात के सभी वर्गों को उनके नुकसान के अनुसार मुआवजा मिलेगा।
इस दौरान चांद बाबू, कल्लू प्रधान, गुड्डू लोधी, रामेश्वर, हिमांशु चौहान, विशेष चौहान, मोहित यादव, रामकिशोर लोधी, जोगपाल सिंह, मोदी त्यागी, ग्राम प्रधान अनिल, ग्राम प्रधान रमेश, लल्ला, प्रेम सिंह, रामकरेश आदि उपस्थित रहे। विधायक के दौरे से ग्रामवासियों में आशा की किरण जगी है और उन्हें उम्मीद है कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द ही होगा।
यह भी पढ़ें:बिलारी कोतवाली में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
यह भी पढ़ें:हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित हुई जागरूकता रैली
यह भी पढ़ें:रेल यात्री का पर्स लेकर भाग रहे चोर को टीटीई ने पकड़ा
यह भी पढ़ें: डीएम को चार्ज देकर छुट्टी पर गये कमिश्नर