Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में मकान मालिक से मारपीट और रंगदारी: ग्राम प्रधान समेत छह पर मुकदमा दर्ज

Moradabad: आरोप है कि ग्राम प्रधान समेत छह लोगों ने मकान मालिक मनित सिक्का से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके में एक निर्माणाधीन मकान पर काम कर रहे कारीगरों और चौकीदार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि ग्राम प्रधान समेत छह लोगों ने मकान मालिक मनित सिक्का से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

आरोपियों ने धमकी दी कि रुपये न देने पर मकान निर्माण नहीं होने देंगे

सदर कोतवाली इलाके के कोठीवाल नगर स्टेशन रोड निवासी मनित सिक्का का नया मुरादाबाद सेक्टर-14 थाना मझोला में मकान निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। आरोप है कि 9 सितंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे ग्राम मंगूपुरा निवासी प्रधान प्रेमचन्द्र, उनका बेटा उपनाम ताऊ, विपिन समेत कई लोग जबरन मकान के अंदर घुस आए और वहां काम कर रहे पत्थर कारीगरों व चौकीदार अभिषेक उर्फ छोटू के साथ मारपीट व गाली-गलौज करने लगे। 

पीड़ित के अनुसार सूचना मिलने पर वह अपने साथी गजेन्द्र सिंह और डॉ. राज पाठक को लेकर मौके पर पहुंचे तो आरोपी उनसे भी उलझ पड़े। उसी दौरान अनुज निवासी ग्राम मंगूपुरा भी पहुंच गया और सभी ने मिलकर मजदूरों और पीड़ित को गालियां देते हुए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। आरोपियों ने धमकी दी कि रुपये न देने पर मकान निर्माण नहीं होने देंगे और शिकायत करने पर पूरे परिवार का नामोनिशान मिटा देंगे।

पीड़ित किसी तरह जान बचाकर घर लौट आया और 12 सितंबर को थाने पहुंचकर तहरीर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर ग्राम प्रधान प्रेमचन्द्र समेत छह नामजद व अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: भगवान के मधुर चरित्र जीव को श्रवण करना चाहिए। यही जीवन का लक्ष्य है; कथा व्यास आचार्य प्रवीण शास्त्री

यह भी पढ़ें: मैनाठेर पुलिस ने दो किलो 710 ग्राम चरस के साथ दो संदिग्धों को किया गिफ्तार

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में शिवसेना का जोरदार प्रदर्शन: पाकिस्तान और BCCI के पुतले फूंके, कहा- 'खून और क्रिकेट एक साथ नहीं

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिलारी फैला बुखार का प्रकोप; सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगी मरीजों की लम्बी लाइन

Advertisment
Advertisment