/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/29/thana-mugalpuraa-2025-08-29-08-34-07.jpg)
Photograph: (moradaabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना इलाके में एक युवक पर पड़ोसियों ने हमला कर घायल कर दिया। यह घटना 26 अगस्त की शाम लगभग 6:30 बजे हुई, जब वंश रस्तौगी अपने दोस्त लक्ष्य और मनु के साथ कुएं वाली गली फैजगंज में गणपति डेकोरेशन देखने गया था।
हाथ में पहने लोहे के कड़े से वंश पर प्रहार किया
वंश ने बताया कि इसी दौरान राजा, लव रस्तौगी और अभय अग्रवाल ने उस पर हमला कर दिया। राजा और लव ने हाथ में पहने लोहे के कड़े से वंश पर प्रहार किया और गालियां देते हुए धमकी दी कि यदि वह इस गली में दोबारा दिखाई दिया तो उसे जान से मार देंगे।
शोर सुनकर मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव कर वंश की जान बचाई। इसके बाद वंश के पिता राजू रस्तौगी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना मुगलपुरा प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में डूडा कर्मचारी की गोली मारकर हत्या; कार में ड्राइविंग सीट पर मिली लाश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नगर निगम के 488 किराएदार व्यापारियों की दुकानों का नहीं सुलझा मामला
यह भी पढ़ें:ऑटो हादसे ने छीनी कारपेंटर की जिंदगी, चालक फरार
यह भी पढ़ें:ससुरालियों पर तेजाब पिलाने का आरोप, विवाहिता की मौत – दहेज हत्या की धारा में बढ़ी कार्रवाई