/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/12/Xi1EVlP1RkgZMccfyvLC.jpg)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। थाना डिलारी क्षेत्र के गांव अल्हेपुर निवासी राधा बाल्मीकि ने इंस्पेक्टर डिलारी को शिकायत कर बताया कि 16 अप्रैल को बाबू प्रजापति, उसकी पत्नी जगवती, पुत्र प्रीतम, संजीव और चार अन्य लोगों ने उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया।
महिला को जान से मारने की धमकी भी दी
महिला के विरोध करने पर आरोपी उसके घर में घुस आए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान छेड़छाड़, जातिसूचक गालियां और जान से मारने की धमकी भी दी गई। हमले में महिला के पति विनोद को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार नामजद और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई है। एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में भी मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:जनता से बसूले टैक्स के पैसे की बर्बादी कर रहा नगर निगम, 4 माह पहले बने शिव दर्शन स्थल को तोड़ा