Advertisment

Moradabad News: किराए के पैसे मांगने पर दबंगों ने ऑटो चालक को पीटा

Moradabad News: मझोला थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि ऑटो चालक की मां की तहरीर पर चार नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर हमलावरों की तलाश की जा रही है

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में किराए के पैसे मांगने पर दबंगों ने ऑटो चालक शाने आलम के साथ जमकर मारपीट की। आरोपियों ने उसे पेड़ से बांधकर भी पीटा। घटना की वीडियो मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के हाईवे पर दबंगों ने किराए के पैसे मांगने पर ऑटो चालक के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान किसी ने मारपीट की वीडियो बनाकर सोशल साइट पर वायरल कर दी।

आरोपियों ने ऑटो चालक को हाईवे किनारे लगे पेड़ से बांधकर भी पीटा

ऑटो चालक शाने आलम अपने ऑटो में सवारियां लेकर मुरादाबाद से पाकबड़ा जा रहा था। उसके ऑटो में मंगूपुरा निवासी उमेश, जगत, राहुल सैनी व विक्की और उनके दो साथ भी बैठे थे। आरोप है कि जब ऑटो चालक शाने आलम ने इन लोगों से किराए के पैसे मांगे तो आरोपियों ने गाली-गलौज की। विरोध करने पर सभी आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने ऑटो चालक को हाईवे किनारे लगे पेड़ से बांधकर भी पीटा।

हाईवे पर लोगों की भीड़ लग गई और जाम की स्थिति बन गई। इस दौरान किसी ने इस पूरे मामले की वीडियो बना ली और सोशल साइट पर वायरल कर दी। मारपीट में घायल ऑटो चालक की मां ने चार नामजद व दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मझोला थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि ऑटो चालक की मां की तहरीर पर चार नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर हमलावरों की तलाश की जा रही है l 

यह भी पढ़ें:लड़के और लड़कियां दोनों समान हैं और उन्हें समान अवसर और शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए; तनीषा दिवाकर

Advertisment

यह भी पढ़ें: सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में मुरादाबाद की गिरावट; संभल और अमरोहा ने दिखाई बेहतर स्थिति

यह भी पढ़ें: नकाबपोश हथियारबंद बदमाशो ने फैलाया गाँव में आतंक ; वारदात सीसीटीवी में कैद

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुरादाबाद और बरेली मंडल के लिए कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए

Advertisment
Advertisment
Advertisment