Advertisment

Moradabad News: संविधान दिवस के अवसर पर अम्बेडकर पार्क में जागरूकता कार्यक्रम

Moradabad News: मुरादाबाद के सिविल लाइन स्थित अम्बेडकर पार्क में भारतीय सोशलिस्ट मंच (रजि०) की ओर से संविधान दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के सिविल लाइन स्थित अम्बेडकर पार्क में भारतीय सोशलिस्ट मंच (रजि०) की ओर से संविधान दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, समाजसेवियों, अधिवक्ताओं और युवाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

वरिष्ठ अधिवक्ता आदित्य कुमार ने कहा कि संविधान देश का सर्वोच्च दस्तावेज है

कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना के पाठ से हुई, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने और न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के सिद्धांतों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।

वरिष्ठ अधिवक्ता आदित्य कुमार ने कहा कि संविधान देश का सर्वोच्च दस्तावेज है, और इसकी मूल भावना को समझना हर भारतीय की जिम्मेदारी है। मिर्ज़ा अरशद बैग ने कहा कि संविधान हमें समानता और स्वतंत्रता देता है, और समाज में समरसता बनाए रखने के लिए इसका पालन अनिवार्य है। मुशर्रफ हफीज ने कहा कि लोकतंत्र की असली नींव नागरिकों की जागरूकता है। महावीर प्रसाद मौर्या ने कहा कि भारत का संविधान दुनिया के सबसे मजबूत और सर्वसमावेशी संविधानों में से एक है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल और सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव्स' एसोसिएशन का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: डेंगू-मलेरिया के मामले बढ़े, 103 लोग संक्रमित

यह भी पढ़ें: किरायेदार की पत्नी पर हमला, मकान मालकिन के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज

यह भी पढ़ें: 10 लाख की फिरौती के लिए अपहरण; 2 महिलाओं सहित 7 गिरफ्तार, अपहृत सकुशल बरामद

Advertisment
Advertisment
Advertisment