Advertisment

Moradabad: महिला कल्याण विभाग का जागरूकता कार्यक्रम, योजनाओं और अधिकारों पर हुआ फोकस

Moradabad: महिलाओंको बताया कि गर्भवती महिलाओं के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच, आयरन की टेबलेट और समय-समय पर टीकाकरण बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि समय पर देखभाल से मां और बच्चे दोनों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहता है।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

महिलाओं के स्वास्थ्य, और सुरक्षा को लेकर Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता   महिलाओं के स्वास्थ्य, अधिकार और सुरक्षा को लेकर जिला महिला चिकित्सालय में महिला कल्याण विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें अधिक सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना रहा।

परामर्शदाता तनीषा दिवाकर ने कहा कि समय पर देखभाल बेहद जरूरी

कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की परामर्शदाता तनीषा दिवाकर ने उपस्थित महिलाओं को बताया कि गर्भवती महिलाओं के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच, आयरन की टेबलेट और समय-समय पर टीकाकरण बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि समय पर देखभाल से मां और बच्चे दोनों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहता है।

महिलाओं को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना

इसके साथ ही महिलाओं को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), स्पॉन्सरशिप योजना, कन्या सुमंगला योजना, वन स्टॉप सेंटर सेवाएं, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, निराश्रित महिला पेंशन योजना जैसी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। तनीषा दिवाकर ने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे ये कार्यक्रम महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा और सामाजिक उत्थान में सहायक हैं।

महिलाओं को इनसे बचाव के कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया गया

कार्यक्रम में घरेलू हिंसा और बाल श्रम जैसी सामाजिक समस्याओं पर भी चर्चा की गई। महिलाओं को इनसे बचाव के कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया गया और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई, ताकि जरूरत पड़ने पर समय पर मदद ली जा सके। जागरूकता कार्यक्रम में आई महिलाओं ने विभागीय पहल का स्वागत किया और कहा कि इस तरह की जानकारी समय-समय पर मिलना बेहद जरूरी है, जिससे योजनाओं का सही लाभ आमजन तक पहुंच सके।

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में स्कूटी से जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या; मृतक के कुख्यात शूटर्स से थे सम्बन्ध

यह भी पढ़ें:हरियाना गांव में गैस सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप, महिला झुलसी

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का स्वदेशी जन जागरण अभियान, व्यापारियों ने लिया स्वदेशी अपनाने का संकल्प

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में दहेज के लिए प्रताड़ना: गर्भपात और छेड़छाड़ - विवाहिता ने पति और 8 ससुरालियों पर लगाया आरोप, रिपोर्ट दर्ज

Advertisment
Advertisment