/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/tr-2025-08-17-08-36-01.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता बरेली के एक युवक ने मुरादाबाद की एक युवती को अपने जाल में फंसाकर अगवा कर लिया। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोरी की बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए हैं। मामला थाना सिविल लाइन का है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है
थाना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित रेलवे नॉर्थ कॉलोनी निवासी महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 12 अगस्त 2025 को सुबह लगभग 10 से 11 बजे के बीच सिदपुरी, मोहल्ला धर्मशाला मीरगंज (जिला बरेली) निवासी अनवर हुसैन उर्फ अबरार हुसैन उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पीड़िता की उम्र 18 वर्ष 3 माह 26 दिन है।
पीड़िता की मां ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने और अपनी बेटी को सुरक्षित वापस दिलाने की गुहार लगाई है। थाना सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। किशोरी की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और जल्द ही युवती को सुरक्षित परिवार के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:बिलारी कोतवाली में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
यह भी पढ़ें:हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित हुई जागरूकता रैली
यह भी पढ़ें:रेल यात्री का पर्स लेकर भाग रहे चोर को टीटीई ने पकड़ा
यह भी पढ़ें: डीएम को चार्ज देकर छुट्टी पर गये कमिश्नर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)