/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/dr-2025-08-15-07-49-18.jpg)
रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिले में दैनिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी श्री अनुज सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से बाइक/साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
मुरादाबाद में शासन के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिले में दैनिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से बाइक/साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर विकास भवन परिसर में संपन्न हुई
रैली में पीआरडी जवान, खिलाड़ी, होमगार्ड एनसीसी स्काउट गाइड आदि के द्वारा प्रतिभा किया गया।
जिलाधिकारी श्री अनुज सिंह ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 13 अगस्त से 15 अगस्त 2025 के मध्य विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन व्यापक स्तर पर कराया जा रहा है। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य जनपद वासियों को हर घर तिरंगा अभियान से जोड़ना और व्यापक स्तर पर जन भागीदारी सुनिश्चित कराना है।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए निर्मल द्विवेदी, जिला युवा कल्याण अधिकारी श्जितिन राठी,जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:डिलारी में डयूटी करता सिपाही रामगंगा नदी के बाढ़ पानी में लापता, रेस्क्यू जारी
यह भी पढ़ें:पत्नी से विवाद के बाद युवक ने रामगंगा में लगाई छलांग, ससुराल जाने की जिद पूरी न होने पर उठाया कदम
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में स्कूली बस ने महिला को रौंदा, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें:रजिस्ट्री ऑफिस के पास आईसीएआई ब्रांच में आग, रिकॉर्ड रूम बाल-बाल बचा