/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/hnhnhn-2025-08-15-11-33-53.jpg)
बिलारी कोतवाली Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता: 15 अगस्त के मौके पर बिलारी कोतवाली में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सुबह प्रभारी निरीक्षक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों ने तिरंगे के सामने खड़े होकर राष्ट्रगान गाया और देशभक्ति के नारे लगाए।
देश की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर रहने की शपथ दिलाई
कार्यक्रम के दौरान पुलिस बल ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रभारी निरीक्षक ने उपस्थित पुलिस कर्मियों को देश की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर रहने की शपथ दिलाई। कोतवाली परिसर को तिरंगे झंडों और रंगीन झालरों से सजाया गया, जिससे पूरे वातावरण में देशभक्ति की भावना देखते ही बन रही थी।
कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों के साथ स्थानीय लोग भी शामिल हुए और उन्होंने तिरंगे के सम्मान में नमन किया। इस अवसर पर बच्चों और युवा नागरिकों ने भी भाग लेकर स्वतंत्रता दिवस की गरिमा बढ़ाई। सभी ने मिलकर आज़ादी के पर्व को हर्षोल्लास और जोश के साथ मनाया।
यह भी पढ़ें:डिलारी में डयूटी करता सिपाही रामगंगा नदी के बाढ़ पानी में लापता, रेस्क्यू जारी
यह भी पढ़ें:पत्नी से विवाद के बाद युवक ने रामगंगा में लगाई छलांग, ससुराल जाने की जिद पूरी न होने पर उठाया कदम
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में स्कूली बस ने महिला को रौंदा, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें:रजिस्ट्री ऑफिस के पास आईसीएआई ब्रांच में आग, रिकॉर्ड रूम बाल-बाल बचा