/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/as-2025-08-15-10-04-30.jpg)
मंडलायुक्त आंजनेय कुमार Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता: मंडलायुक्त आंजनेय कुमार छुट्टी पर चले गये है l गुरूवार की शाम को उन्होंने अपना चार्ज डीएम सौंप दिया l बताया जा रहा है कि 15 अगस्त को कैंप कार्यालय पर ध्वजारोहण करेंगे l 2005 सिक्किम बैच के आईएएस आंजनेय कुमार 16 फरवरी 2015 को उत्तर प्रदेश में प्रति नियुक्ति पर आए थे l पहली बार पांच साल तक शासनादेश के तहत रहे l दूसरी बार प्रदेश सरकार के अनुरोध पर दो साल और तथा फिर एक साल उनकी प्रति नियुक्ति बढ़ाई गयी l शासन ने 20 अगस्त 2024 को चौथी बार आंजनेय कुमार की प्रति नियुक्ति एक साल के लिए बढ़ा दी l यह अवधि 14 अगस्त को पूरी हो गयी थी l इसी कारण वह गुरूवार को कार्यालय नहीं गये तथा चार्ज उन्होंने अपना डीएम अनुज कुमार को सौंप दिया और उसके बाद छुट्टी पर चले गये l
पूर्व मंत्री आजम खां के खिलाफ कार्यवाही को लेकर आये थे सुर्ख़ियों में
प्रति नियुक्ति के दौरान आईएएस आंजनेय कुमार रामपुर के डीएम भी रहे l पूर्व मंत्री आजम खां के खिलाफ कार्यवाही को लेकर वह सुर्ख़ियों में आ गये थे l इसके बाद शासन ने आंजनेय कुमार को प्रोन्नत कर मुरादाबाद का कमिश्नर बना दिया था l
यह भी पढ़ें:डिलारी में डयूटी करता सिपाही रामगंगा नदी के बाढ़ पानी में लापता, रेस्क्यू जारी
यह भी पढ़ें:पत्नी से विवाद के बाद युवक ने रामगंगा में लगाई छलांग, ससुराल जाने की जिद पूरी न होने पर उठाया कदम
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में स्कूली बस ने महिला को रौंदा, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें:रजिस्ट्री ऑफिस के पास आईसीएआई ब्रांच में आग, रिकॉर्ड रूम बाल-बाल बचा