/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/chor-2025-08-15-08-59-58.jpg)
फ़ाइल फोटो Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताट्रेन से एक चोर किसी यात्री का पर्स लेकर भागता हुआ देखकर चेकिंग स्टाफ ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो,खुद घिरा हुआ देखकर चोर पर्स को वही पर छोड़कर भाग निकला, तथा पर्स में रखे दस्तावेज के आधार पर यात्री को उसका पर्स लौटा दिया l
टीटीई की सूझबूझ से मिला पर्स
जम्मू से बिहार के लिए लोहित एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्री का पर्स लुधियाना स्टेशन पर चोरी हो गया था l मुरादाबाद के टीटीई राजीव त्यागी, मुकेश चौबे व मीना ने पर्स लेकर भाग रहे चोर को पकड़ने का प्रयास किया, तो खुद को घिरा हुआ देख चोर पर्स छोड़कर गया,डिप्टी सीआईटी मुकेश चौबे ने बताया कि गुरूवार को उनकी ड्यूटी लुधियाना से मुरादाबाद के लिए लोहित एक्सप्रेस में थी, जब वह ट्रेन के पास पहुंचे तो एक यात्री का पर्स चुराकर एक व्यक्ति भाग रहा था, उन्होंने चेकिंग स्टाफ के साथ चोर को पकड़ने का प्रयास किया खुद को घिरा हुआ देखकर चोर हड़बड़ाहट में पर्स को वहीं पर छोड़कर भाग गया l पर्स में रखे दस्तावेजों से जानकारी जुटाई और पर्स यात्री को लौटा दिया
यह भी पढ़ें:डिलारी में डयूटी करता सिपाही रामगंगा नदी के बाढ़ पानी में लापता, रेस्क्यू जारी
यह भी पढ़ें:पत्नी से विवाद के बाद युवक ने रामगंगा में लगाई छलांग, ससुराल जाने की जिद पूरी न होने पर उठाया कदम
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में स्कूली बस ने महिला को रौंदा, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें:रजिस्ट्री ऑफिस के पास आईसीएआई ब्रांच में आग, रिकॉर्ड रूम बाल-बाल बचा