Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में फैक्ट्री पर कब्जे की जंग: पार्टनर के परिवार पर हमला, बंधक बनाकर पीटा; 2.5 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप

Moradabad: मझोला थाना इलाके में प्रिज्मा एक्सपोर्ट फैक्ट्री परिसर में पार्टनर के परिवार के सदस्यों पर हमला किया गया और उन्हें लगभग दो घंटे तक बंधक बनाकर मारपीट की गई।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद में एक फैक्ट्री की हिस्सेदारी और पूंजी हड़पने को लेकर पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मझोला थाना इलाके में प्रिज्मा एक्सपोर्ट फैक्ट्री परिसर में पार्टनर के परिवार के सदस्यों पर हमला किया गया और उन्हें लगभग दो घंटे तक बंधक बनाकर मारपीट की गई। पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी के आदेश पर मझोला थाने में छह नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

खाते फ्रीज होने के बावजूद साजिशन बैंक से 2.5 करोड़ रुपये निकाले 

थाना सिविल लाइंस इलाके के न्यू आर्य नगर निवासी शुभम उत्तरेजा ने एसएसपी को दिए गए शिकायत में बताया कि वह और उनकी मां दर्शना उत्तरेजा प्रिज्मा एक्सपोर्ट के 25-25 प्रतिशत के पार्टनर हैं। जबकि अन्य पार्टनरों में उनके चाचा उमेश उत्तरेजा, रोहित उत्तरेजा, हिमांशु उत्तरेजा, श्यामसुंदर उत्तरेजा व उनकी पत्नी शारदा उत्तरेजा शामिल हैं। शुभम ने आरोप लगाया कि यह लोग फर्म की पूंजी हड़पना चाहते हैं। उनकी आपत्ति और खाते फ्रीज होने के बावजूद साजिशन बैंक से 2.5 करोड़ रुपये और प्राइम एक्सपोर्ट फर्म से लगभग 11 लाख रुपये निकाल लिए गए।

शुभम का कहना है कि आरोपी बार-बार धमकियां देकर खाते खुलवाने का दबाव बना रहे हैं। लेबर ठेकेदार शीशपाल भी आरोपियों से मिला हुआ है और धमकी देता है कि बाहर की महिलाओं से झूठे केस में फंसा देगा। पीड़ित के अनुसार 11 सितंबर की शाम जब वह अपनी पत्नी शिवांगी खन्ना और पिता सुरेश कुमार के साथ फैक्ट्री परिसर में मौजूद थे, तभी रोहित, हिमांशु, उमेश, सुभाष और श्यामसुंदर उत्तरेजा तथा शीशपाल अपने साथ गुंडे-बदमाश लेकर पहुंचे। 

आरोपियों ने दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा

इन लोगों ने तीनों को घेरकर मारपीट की, फैक्ट्री की लेबर को भी दबाव डालकर साथ लाए और लगभग दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा। शुभम का कहना है कि जान बचाकर भागने पर भी आरोपी गालियां देते रहे और पत्नी के साथ अश्लील हरकतें कीं। जाते-जाते धमकी दी कि फैक्ट्री या घर आए तो जान से मार देंगे और लाश तक नहीं मिलेगी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मझोला रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर छह नामजद व एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: भगवान के मधुर चरित्र जीव को श्रवण करना चाहिए। यही जीवन का लक्ष्य है; कथा व्यास आचार्य प्रवीण शास्त्री

यह भी पढ़ें:मैनाठेर पुलिस ने दो किलो 710 ग्राम चरस के साथ दो संदिग्धों को किया गिफ्तार

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शिवसेना का जोरदार प्रदर्शन: पाकिस्तान और BCCI के पुतले फूंके, कहा- 'खून और क्रिकेट एक साथ नहीं

Advertisment

यह भी पढ़ें:बिलारी फैला बुखार का प्रकोप; सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगी मरीजों की लम्बी लाइन

Advertisment
Advertisment