/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/vvvrrr-2025-07-24-13-14-37.jpg)
Photograph: (moradabd)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता24 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद संभल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा कदम उठाया है। अब जिले का पुलिस कंट्रोल रूम सत्यव्रत पुलिस चौकी से संचालित किया जाएगा। यह चौकी जामा मस्जिद के ठीक सामने बनाई गई है। इससे पहले कंट्रोल रूम बहजोई स्थित पुलिस कार्यालय से संचालित होता था।
कंट्रोल रूम में अत्याधुनिक संचार और निगरानी उपकरण लगाए गए हैं
गौरतलब है कि नवंबर में हुए उपद्रव में पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस हिंसा ने जिले की कानून व्यवस्था को चुनौती दी थी। इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने सत्यव्रत पुलिस चौकी की स्थापना का निर्णय लिया।नवगठित कंट्रोल रूम में अत्याधुनिक संचार और निगरानी उपकरण लगाए गए हैं। यह चौकी संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है और अब यहां से पूरे शहर की निगरानी की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि इससे किसी भी संभावित स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सकेगा।
संभल के एसपी ने बताया कि यह कदम सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उठाया गया है। सत्यव्रत पुलिस चौकी से अब जिलेभर की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी यहां की गई है। शहर में लगातार ड्रोन और सीसीटीवी की मदद से निगरानी की जा रही है। प्रशासन का दावा है कि अब संभल की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि है।
यह भी पढ़ें: राजस्व चोरी पर शिकंजा मुरादाबाद में मेटल फर्म पर जीएसटी की छापेमारी, दस्तावेज न मिलने पर फर्म सील
यह भी पढ़ें: गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय प्रथम वर्ष के छात्रो का सत्र कल से शुरू
यह भी पढ़ें: फ्लैट में बुलाकर बुजुर्ग अफसर को किया अगवा, रंगदारी मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़
यह भी पढ़ें: तीन साल अफेयर के बाद कोर्ट मैरिज, रिश्ता कही ओर शादी कही ओर