Advertisment

Moradabad: सुकमा पुलिस की बड़ी सफलता: 9 लाख रुपये के गांजे के साथ कारोबारी शमीम गिरफ्तार

Moradabad: जिले के तोंगपाल थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 लाख रुपये मूल्य के गांजे के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पाकबड़ा निवासी शमीम के रूप में हुई है

author-image
YBN Editor MBD
वाईवीएन

पाकबड़ा से एक कारोबारी को गिरफ्ता Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता जिले के तोंगपाल थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 लाख रुपये मूल्य के गांजे के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पाकबड़ा निवासी शमीम के रूप में हुई है।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शमीम लंबे समय से इस अवैध कारोबार में लिप्त था और उसे पकड़ने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही थी। तोंगपाल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार शमीम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में इस तरह के अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर पूरी तरह कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:बिलारी कोतवाली में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

यह भी पढ़ें:हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित हुई जागरूकता रैली 

यह भी पढ़ें:रेल यात्री का पर्स लेकर भाग रहे चोर को टीटीई ने पकड़ा

यह भी पढ़ें: डीएम को चार्ज देकर छुट्टी पर गये कमिश्नर

Advertisment
Advertisment