/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/xfgh-2025-10-06-08-22-23.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के दिल्ली रोड पर गागन नदी पुल के पास रविवार दोपहर एक बाइक में अचानक आग लग गई। बाइक सवार युवक ने समझदारी दिखाते हुए बाइक को सड़क किनारे रोकने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें बढ़ने पर वह सुरक्षित स्थान पर चला गया। देखते ही देखते बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
पुलिस ने जली हुई बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है
प्रभारी निरीक्षक मझोला रविंद्र कुमार ने बताया कि बाइक विवेक कुमार शर्मा निवासी नया मुरादाबाद सेक्टर-10 की है। प्राथमिक जांच में यह पुरानी बाइक पाई गई है और आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। बाइक मालिक को थाने बुलाया गया है और पुलिस ने जली हुई बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है l
आग लगने से दिल्ली रोड पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई वाहनों को यू-टर्न लेना पड़ा और यातायात पूरी तरह बाधित रहा।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बजरंग दल कार्यकर्ता शोभित ठाकुर हत्याकांड में 4 आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अवैध चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, थाना कटघर पुलिस की कार्रवाई
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: अब्दुल सलाम हेल्थ केयर की ओटी सील
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर तैयार हो रही रणनीति: 25 नवंबर को दिल्ली में महारैली