/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/accident-2025-10-06-08-10-43.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब रेत भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए युवक की पहचान महमूद अली उर्फ गुड्डू (35) के रूप में हुई है, जो शाहजहांपुर के थाना-कस्बा तिलहर मोहल्ला बजासा का रहने वाला है। वह देहरादून में चप्पल बनाने की फैक्टरी में काम करता है।
घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया
महमूद अली रविवार की सुबह करीब चार बजे बाइक से शाहजहांपुर जा रहा था। जब वह कांठ में तहसील के पास पहुंचा, तो रेत भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में महमूद गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पूर्व जिला प्रमुख मोनू विश्नोई बजरंगी मौके पर पहुंचे और घायल को अपनी कार से सीएचसी लेकर गए। वहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां से उसे बरेली के लिए रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बजरंग दल कार्यकर्ता शोभित ठाकुर हत्याकांड में 4 आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अवैध चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, थाना कटघर पुलिस की कार्रवाई
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: अब्दुल सलाम हेल्थ केयर की ओटी सील
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर तैयार हो रही रणनीति: 25 नवंबर को दिल्ली में महारैली