/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/moradabad-civil-lines-station-2025-08-12-13-00-06.webp)
civil-lines-station Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार पुलिस चौकी के पास रविवार रात बाइक सवार बदमाशों ने दुर्गा स्पेयर शोरूम के स्टोर मैनेजर चरण सिंह से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने चरण सिंह के पास आकर पहले उनकी सोने की चेन छीन ली, फिर मौके पर मौजूद नकदी करीब 5.40 लाख रुपये भी लूटकर फरार हो गए।
रास्ता पूछने के बहाने से वारदात को दिया अंजाम
जानकारी के अनुसार, रविवार की रात चरण सिंह अपने घर लौट रहे थे, तभी रामगंगा विहार पुलिस चौकी के पास दो बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोका और रास्ता पूछने का झांसा देकर उनके पास मौजूद कीमती सामान और नकदी छीन ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश तेज़ी से गोपाल मार्ट चौराहे की ओर भाग निकले।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: डिलारी में डयूटी करता सिपाही रामगंगा नदी के बाढ़ पानी में लापता, रेस्क्यू जारी
यह भी पढ़ें: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने रामगंगा में लगाई छलांग, ससुराल जाने की जिद पूरी न होने पर उठाया कदम
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में स्कूली बस ने महिला को रौंदा, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें:रजिस्ट्री ऑफिस के पास आईसीएआई ब्रांच में आग, रिकॉर्ड रूम बाल-बाल बचा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)