/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/thana-kaanth-2025-09-16-14-35-51.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के कांठ में भाजपा मंडल मंत्री नीरज कुमार विश्नोई ने छजलैट थाने के एक दरोगा पर गंभीर आरोप लगाया है। विश्नोई का कहना है कि सोमवार शाम सादा कपड़ों में आए दरोगा ने उनके कम्प्यूटर सेंटर पर अभद्रता की और मोबाइल छीनने का प्रयास किया।
विश्नोई ने आईजीआरएस पोर्टल के जरिए एसएसपी से शिकायत की है
नीरज कुमार विश्नोई का कम्प्यूटर सेंटर नगर पुलिस चौकी के सामने है। दरोगा के आने पर उन्होंने अभद्रता की और गाली - गलौज की। शोर होने पर आसपास के दुकानदार इकट्ठे हुए तो दरोगा धमकी देकर चला गया। विश्नोई ने आईजीआरएस पोर्टल के जरिए एसएसपी से शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है। भाजपा नेता के साथ हुई इस घटना से दुकानदारों और स्थानीय लोगों में काफी रोष है। वे आरोपी दरोगा के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और आरोपी दरोगा के खिलाफ क्या कदम उठाए जाते हैं।
यह भी पढ़ें: निजी अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के नाम पर हो रहा है जान से खिलवाड़
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पुलिस की मलखंब प्रतियोगिता: बिजनौर और रामपुर के खिलाड़ियों का दबदबा
यह भी पढ़ें: गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य: 22 से 26 सितंबर तक कई ट्रेनें प्रभावित
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में दबंग महिला ने ससुराल के बाहर की ताबड़तोड़ फायरिंग