/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/fft-2025-08-05-12-43-23.jpg)
अखिलेश यादव के साथ राजेंद्र खड़गवंशी Photograph: (moradabad)
मुरादाबादवाईवीएनसंवाददाता समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ भाजपा विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी के भाई एवं बिलारी के ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र खड़गवंशी की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। लोग इसे संभावित सियासी समीकरणों से जोड़कर देख रहे हैं।
वायरल फोटो के बाद ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र खड़गवंशी ने सफाई दी
वायरल फोटो में राजेंद्र खड़गवंशी, अखिलेश यादव के साथ सहज मुद्रा में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं यह भाजपा से नाराजगी का संकेत तो नहीं है या फिर भविष्य में सपा से नजदीकी बढ़ने की शुरुआत तो नहीं। हालांकि इस पूरे मामले पर ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र खड़गवंशी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि यह फोटो लोकसभा चुनाव से पहले की है और इसे बेवजह तूल दिया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका भाजपा से कोई मतभेद नहीं है और वे पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं।
इस बीच राजनीतिक विश्लेषक इसे क्षेत्रीय राजनीति में बदलते समीकरणों से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं स्थानीय भाजपा नेताओं ने फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है।
यह भी पढ़ें: रहमत नगर में खुदाई बना जानलेवा जाल, स्कूटी सवार युवक 4 फीट गहरे गड्ढे में गिरा
यह भी पढ़ें: छेड़खानी के आरोपी आदिल को एनकाउंटर में लगी गोली, बोला- माफ कर दो, दोबारा गलती नहीं करूंगा
यह भी पढ़ें:शिलान्यास को हुए दो साल, 12 में से सिर्फ एक स्टेशन ही बना "अमृत भारत"
यह भी पढ़ें: हाईटेंशन लाइन पर काम करते वक्त लाइनमैन की मौत, क्रेन का हुक टूटने से लटका था 25 फीट ऊंचाई पर