/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/nf-2025-09-22-11-36-20.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर नशा मुक्त भारत-नमो युवा रन का आयोजन किया। इस रेस को रामगंगा विहार स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत का संकल्प केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक सशक्त और स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण का मार्ग है। दौड़ का रूट स्टेडियम से सेल्स टैक्स चौराहा, सीएल गुप्ता चौराहा, पीवीआर चौराहा और कांठ रोड होते हुए किला चौराहा से सोनपुर स्टेडियम तक था। इस आयोजन में 3260 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
पुरुष और महिला वर्ग में पहले तीन स्थान पाने वालों को क्रमशः 11,000, 5,100 और 3,100 रुपए की नगद राशि दी गई। साथ ही प्रशस्ति पत्र भी दिए गए। महिला वर्ग में रेनू ने पहला, गंगा ने दूसरा और सलोनी ने तीसरा स्थान हासिल किया। पुरुष वर्ग में शीशपाल पहले, रजत पाल दूसरे और कपिल कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और MLC एडवोकेट सत्यपाल सिंह सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शैफाली सिंह और भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अभिषेक चौबे समेत पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद SSP ने किए बड़े फेरबदल, ठाकुरद्वारा सीओ गौरव त्रिपाठी से छीनी सर्किल
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सीता रसोई की तरफ से पितृ पक्ष की अमावस्या के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया l
यह भी पढ़ें:कानपुर में हुई कार्यवाही के खिलाफ प्रदर्शन, कुन्दरकी में मुस्लिम युवकों ने जताया रोष l
यह भी पढ़ें: सोनकपुर थाने के निर्माण को मंजूरी, 6.59 करोड़ से होगा दो मंजिला भवन l