/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/jmng-2025-09-22-12-26-44.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के बिलारी ब्लॉक के मकनपुर गांव में भारतीय किसान यूनियन असली की मासिक पंचायत का आयोजन हुआ। पंचायत में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई, और उनके समाधान की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई गई।
एमएसपी के आधार पर फसलों के रेट तय होने चाहिए और सरकार को गन्ने का मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल घोषित करना चाहिए
किसानों को सहकारी समितियों से उनकी जरूरत के मुताबिक खाद नहीं मिल पा रहा है। देहात के विद्युत उपभोक्ताओं को निर्धारित शेड्यूल की पूरी बिजली नहीं मिल पा रही है। चीनी मिलें बकाया गन्ना मूल्य में भुगतान में देरी करके गन्ना एक्ट का उल्लंघन कर रही हैं। जल निगम द्वारा भूमिगत वाटर पाइप लाइन बिछाने के दौरान देहात इलाके में उखाड़ी गईं सड़कें अभी तक ठीक नहीं कराई गई हैं।
भाकियू असली के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह ने ऐलान किया कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 28 अक्टूबर को मुरादाबाद कमिश्नरी का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एमएसपी के आधार पर फसलों के रेट तय होने चाहिए और सरकार को गन्ने का मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल घोषित करना चाहिए।
इस दौरान चौधरी हरपाल सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाकियू असली, जबर सिंह अध्यक्ष, मकनपुर पंचायत,जयवीर सिंह संचालन मकनपुर पंचायत, ऋषभ चौधरी युवा प्रदेश प्रभारी,महक सिंह राष्ट्रीय महासचिव, सतेंद्र भदौरिया मुरादाबाद जिलाध्यक्ष, राजपाल सिंह संभल जिलाध्यक्ष, वीरसिंह रामपुर जिला अध्यक्ष, दीपक चौधरी जिला उपाध्यक्ष, चौधरी शिव सिंह बिलारी तहसील अध्यक्ष, सुमित चौधरी तहसील उपाध्यक्ष, आदि लोग मौजूद रहे l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद SSP ने किए बड़े फेरबदल, ठाकुरद्वारा सीओ गौरव त्रिपाठी से छीनी सर्किल
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सीता रसोई की तरफ से पितृ पक्ष की अमावस्या के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया l
यह भी पढ़ें: कानपुर में हुई कार्यवाही के खिलाफ प्रदर्शन, कुन्दरकी में मुस्लिम युवकों ने जताया रोष l
यह भी पढ़ें: सोनकपुर थाने के निर्माण को मंजूरी, 6.59 करोड़ से होगा दो मंजिला भवन l