/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/17/bHDiFmNLAbaC04jV6c7z.jpg)
Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद, वाईबीएन, संवाददाता।मुरादाबाद के मूंढ़ापांडे थाना दलपतपुर चौराहे से कुछ दूरी पर सहायक आयुक्त खाध एवं औषधी विभाग ने दलपतपुर के एक कोल्ड ड्रिंक गोदाम पर छापेमार कार्यवाई की, अवैध रूप से चल रहा कोल्ड ड्रिंक कारोबार एक सीमेंट सरिया गोदाम से संचालित हो रहा था
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/17/Trh3z9uSuUXXLGZmqfyd.jpg)
दलपतपुर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने शनिवार को एक कोल्ड ड्रिंक के गोदाम पर छापा मारा । गोदाम सरकारी जनहित सुरक्षा नियम को दरकिनार कर सीमेंट एवं आयरन स्टोर से अवैध तरीके से चलाया जा रहा अधिकारियों द्वारा सुरक्षा सम्बन्धित कागजात मागनें पर संचालक उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा था
फ्रूटी, माजा, फेंटा समेत नामी कोल्डड्रिंक ब्रांडों का सीमेंट गोदाम में पकड़ा गया काला कारोबार
छापेमारी के दौरान विभागीय अधिकारियों ने गोदाम में रखी कोल्ड ड्रिंक की विभिन्न ब्रांडों के पेय पदार्थों के बोतलों की जांच की। इस दौरान जीरा, फ्रूटी और जम्प नामक कोल्ड ड्रिंक्स के नमूने भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे दिए हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/17/jRIXkIfmq5nPBNC5rr9K.jpg)
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि नमूनों की रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो सकेगा कि पेय पदार्थ मानकों पर खरे उतरते हैं या नहीं रिपोर्ट में गड़बड़ी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में विभाग की आचानक छापामार कार्यवाई से आसपास के अन्य व्यापारियों में खलबली मच गई और खाद्य एवं मिष्ठान केंद्र संचालको ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें:Moradabad: कम्युनिटी सेंटर को तरस गए मानसरोवर योजना के बाशिंदे
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बर्ड फ्लू से पशुपालन महकमा अलर्ट, जुटाएगा नमूने
यह भी पढ़ें: Moradabad: 35 साल बाद उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ले पाया अपना भवन
यह भी पढ़ें:नगर निगम ने दिल्ली रोड से हटाया अतिक्रमण, अमीरों पर रहम, गरीबों पर ढहाया सितम