Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में परिवर्तन संस्था का रक्तदान शिविर, 15 यूनिट रक्त एकत्र – युवाओं ने पहली बार बढ़-चढ़कर किया रक्तदान

Moradabad: रविवार को परिवर्तन दी चेंज संस्था ने इंटरनेशनल खत्री महासभा ग्रुप के सहयोग से और पंडित दीनदयाल उपाध्याय रक्तदान बैंक के माध्यम से जिगर कॉलोनी स्थित डॉ. एस.के. खन्ना के क्लिनिक पर रक्तदान शिविर आयोजित किया।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  रविवार को परिवर्तन दी चेंज संस्था ने इंटरनेशनल खत्री महासभा ग्रुप के सहयोग से और पंडित दीनदयाल उपाध्याय रक्तदान बैंक के माध्यम से जिगर कॉलोनी स्थित डॉ. एस.के. खन्ना के क्लिनिक पर रक्तदान शिविर आयोजित किया। यह शिविर “जीते-जीते रक्तदान, जाते-जाते नेत्रदान” संकल्प के साथ 40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत लगाया गया।

अधिकांश डोनर्स ने पहली बार रक्तदान किया

शिविर में कुल 15 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। खास बात यह रही कि अधिकांश डोनर्स ने पहली बार रक्तदान किया। पावनी मेहरोत्रा जैसे युवा भी रक्तदान के लिए सामने आए। पहले झिझकने के बावजूद उन्हें समझाने पर उन्होंने पहली बार रक्तदान किया और उनके चेहरे पर संतोष भरी मुस्कान साफ झलक रही थी। इस सेवा कार्य में डॉ. एच.के. खन्ना, महेंद्र कुमार मेहरोत्रा, सरदार गुरविंदर सिंह, संदीप खन्ना, अमित अरोड़ा, संजय नारंग, रवि टंडन, सजीव जी, नीलू खन्ना, जयश्री खन्ना, दर्शना खन्ना, रितु मेहरोत्रा, अनीता कपूर, शशि टंडन, सुषमा खन्ना और रत्ना टंडन ने सहयोग दिया।

वहीं पावनी मेहरोत्रा, अदिति अरोड़ा, प्रखर खन्ना, अभिनव खन्ना, रचित खन्ना, रोहित कपूर, अनुराग मेहरोत्रा और कृष्णा ने स्वयं रक्तदान करके शिविर को सफल बनाया।परिवर्तन दी चेंज संस्था की ओर से अध्यक्ष कपिल कुमार के साथ आदित्य कुमार, विवेक कुमार और प्रिंस चौहान भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में स्कूटी से जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या; मृतक के कुख्यात शूटर्स से थे सम्बन्ध

Advertisment

यह भी पढ़ें:हरियाना गांव में गैस सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप, महिला झुलसी

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का स्वदेशी जन जागरण अभियान, व्यापारियों ने लिया स्वदेशी अपनाने का संकल्प

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में दहेज के लिए प्रताड़ना: गर्भपात और छेड़छाड़ - विवाहिता ने पति और 8 ससुरालियों पर लगाया आरोप, रिपोर्ट दर्ज

Advertisment
Advertisment