/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/u89-2025-08-17-15-40-42.jpg)
रक्तदान शिविर Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातामुरादाबाद के जिला अस्पताल में रोटरी क्लब ग्रेट की ओर से एक महत्वपूर्ण रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया।
समाज के लिए एक सराहनीय प्रयास है
इस अवसर पर रोटेरियन अमित रस्तोगी, रोटेरियन अनिल शर्मा, रोटेरियन मनोज रस्तोगी, विवेक अरोड़ा, रोटेरियन विजय अरोड़ा, रोटेरियन रविंदर अग्रवाल और रोटेरियन देवदीप रस्तोगी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। रक्तदाताओं में से एक, देवदीप रस्तोगी ने कहा, मैं आप सभी को नियमित रक्तदाता बनने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। साथ मिलकर हम बदलाव ला सकते हैं और जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं। आपका रक्त जीवन का उपहार है।
उन्होंने बताया कि, इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य लोगों को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक करना और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना था। रोटरी क्लब ग्रेट की यह पहल समाज के लिए एक सराहनीय प्रयास है, जो मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
यह भी पढ़ें:बिलारी कोतवाली में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
यह भी पढ़ें:हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित हुई जागरूकता रैली
यह भी पढ़ें:रेल यात्री का पर्स लेकर भाग रहे चोर को टीटीई ने पकड़ा
यह भी पढ़ें: डीएम को चार्ज देकर छुट्टी पर गये कमिश्नर