Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में दुकान विवाद में खूनी संघर्ष:  लाठी-डंडे और चाकू चले, तीन लोग घायल

Moradabad: मुरादाबाद के सदर कोतवाली इलाके के बाजार गंज में स्थित वीके ज्वैलर्स के स्वामी विनोद कुमार रस्तोगी और सिविल लाइंस निवासी श्याम गुप्ता के बीच एक दुकान को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। श्याम गुप्ता की नमकीन की दुकान है

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के सदर कोतवाली इलाके के बाजार गंज में स्थित वीके ज्वैलर्स के स्वामी विनोद कुमार रस्तोगी और सिविल लाइंस निवासी श्याम गुप्ता के बीच एक दुकान को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। श्याम गुप्ता की नमकीन की दुकान है और दोनों के बीच इस दुकान के अधिकार को लेकर तनाव था। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। 

कोर्ट ने इस दुकान पर किसी भी तरह का निर्माण रोक रखा था

गुरुवार दोपहर श्याम गुप्ता विवादित दुकान की मरम्मत का काम करा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान विनोद रस्तोगी (70 साल) अपने बेटों आकाश रस्तोगी (36 साल) और हार्षित रस्तोगी (30 साल) के साथ वहां पहुंचे और श्याम गुप्ता पर हमला कर दिया। इस हमले में श्याम गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए।
जबकि, हर्षित रस्तोगी का कहना है कि कोर्ट ने इस दुकान पर किसी भी तरह का निर्माण रोक रखा था।

तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोर्ट से दुकान के लिए यथास्थिति बनाए रखने के आदेश हैं। इसके बावजूद श्याम गुप्ता और उनके भाई काम करा रहे थे। विरोध करने पर श्याम गुप्ता और उनके साथियों ने उन पर और उनके पिता विनोद रस्तोगी पर हमला कर दिया। इस संघर्ष में विनोद रस्तोगी और हार्षित बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के घायलों  विनोद रस्तोगी, हर्षित रस्तोगी के अलावा दूसरे पक्ष श्याम गुप्ता को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया।

एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि दुकान विवाद में दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए थे। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी, निजी अस्पताल सील l

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: ललित कौशिक गैंग के फरार शूटर सुमित गिरफ्तार l

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में वन विभाग ने पकड़ा तेंदुआ, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली l

Advertisment
Advertisment