/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/22/y7888-2025-10-22-13-31-21.jpg)
भाजपा नेता का भतीजे Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद में भाजपा नेता के भतीजे की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। विवाद दो गाड़ियों के आपसी टकराव के बाद शुरू हुआ। थाना कटघर इलाके में मंगलवार देर शाम दो गाड़ियों के टकराव के बाद कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। इलाके के लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया। लेकिन, कुछ ही देर बाद एक पक्ष दूसरे पक्ष के घर पहुंचा गया युवक को घर से बुलाया और ताबड़तोड़ चाकू से कई वार किए। लहूलुहान हालत में युवक को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स की टीम ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की
घटना के बाद एसपी सिटी और क्षेत्राधिकारी के अलावा थाना प्रभारी कटघर घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। तनाव की स्थिति देखते हुए घटनास्थल और मृतक के घर के आसपास पुलिस तैनात कर दी गई। घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने फिलहाल मुख्य आरोपी समेत एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/22/image-2025-10-22-13-26-37.jpeg)
घटना मंगलवार करीब 7 बजे के आसपास की बताई गई है। कटघर थाना इलाके के छोटा छत्ता मोहल्ला के रहने वाले विनायक ठाकुर (17 साल) पुत्र पवन कुमार सिंह मोटर साइकिल से घर के निजी काम से बाहर निकला था। कुछ ही दूरी पर उसकी बाइक पुले ठाकुर की बाइक से जा टकराई। दोनों में कहासुनी हुई और नौबत गाली-गलौच तक आ पहुंची इस दौरान दोनों में मारपीट हुई। स्थानीय लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर मामले को रफ़ादफ़ा करने की कोशिश की। लेकिन, कुछ देर बात पुले कौशिक पुत्र मनोरंजन शर्मा, विशाल कौशिक पुत्र मनोज और अनंक शर्मा पुत्र मनोज शर्मा, के अलावा सोनू रावत अपने साथियों के साथ विनायक ठाकुर के घर पहुंच गए। विनायक ठाकुर को घर से बुलाया और हाथापाई शुरू कर दी।
दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई
विनायक ने भागने को कोशिश की, लेकिन घर से चंद कदमों की दूरी पर होली का मैदान के पास आरोपियों ने उसे घेर लिया। आरोप है कि पुले कौशिक ने चाकू से विनायक पर ताबड़तोड़ वार किए और लहूलुहान कर दिया। आरोपियों ने इस वारदात को महज 5 मिनट में अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। विनायक लहूलुहान हालत में लड़खड़ाता हुआ जमीन पर जा गिरा। लोग उसे तुरंत अस्पताल लेकर दौड़े। जहां डॉक्टर्स की टीम ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। विनायक की मौत की सूचना उसके परिवार तक पहुंची तो कोहराम मच गया। स्थिति को देखते हुए मृतक के घर के आसपास और इलाके में पुलिस तैनात की गई है। आरोपी विनायक ठाकुर के घर के आसपास के ही रहने वाले बताए गए हैं।
घटना के बाद एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और क्षेत्राधिकारी कटघर के अलावा थाना प्रभारी कटघर भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों से पूछताछ की। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले और घटना स्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए।मामले में साक्ष्यों के आधार पर सही जांच हो इसलिए मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थित को देखते हुए मृतक के घर और इलाके पुलिसबल तैनात किया गया है।मृतक विनायक ठाकुर डिप्टी जगन्नाथ सिंह सरस्वती विद्या मंदिर, कटघर उड़पुरा में 12 वीं का छात्र था। वो भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर का भतीजा भी था। विनायक के घर में उनके अलावा पिता पवन कुमार सिंह माता नीलम सिंह एक भाई कपिल ठाकुर के अलावा एक बहन भी है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि बाइक टकराने के बाद दो पक्षों में विवाद हुआ था। एक पक्ष ने विनायक के चाकू से हमला किया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए अन्य आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है। परिवार की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: भव्य लेजर शो के द्वारा भगवान श्रीराम की जीवनगाथा का मंचन
यह भी पढ़ें: रजिस्ट्री कार्यालय का सर्वर 16वें दिन भी डाउन, लोगों को परेशानी
यह भी पढ़ें: निकाह के बाद प्रताड़ना, युवक ने पेड़ से लटककर दी जान; सात लोगों पर FIR