/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/ddvv-2025-07-27-16-52-38.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता कैला देवी थाना क्षेत्र के बरखेड़ा सोनक गांव के जंगल में शनिवार शाम एक 12 वर्षीय किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान बहजोई थाना क्षेत्र के सोराजपुर गांव निवासी छोटेलाल की पुत्री ज्योति के रूप में हुई है।
मृतका की मां ने बेटी की हत्या की आशंका जताई
घटना की सूचना मिलते ही कैला देवी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक भाटी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। मृतका की मां ने बेटी की हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
यह भी पढ़ें:शहर में चेन स्नैचिंग की वारदात, शिक्षिका बनी शिकार बदमाशों ने साईं मंदिर रोड पर दिया वारदात को अंजाम
यह भी पढ़ें:छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला पर चाकू से हमला, आरोपी फरार
यह भी पढ़ें:RO-ARO परीक्षा आज, मुरादाबाद में 61 केंद्रों पर होगी परीक्षा
यह भी पढ़ें:ठाकुरद्वारा में चला प्रशासन का बुलडोज़र, ग्राम समाज की जमीन से हटाया अतिक्रमण