/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/14/uj89-2025-08-14-19-49-29.jpg)
BRC कर्मचारी प्रवेश कुमार Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मुरादाबाद में ब्लॉक रिसोर्स सेंटर (BRC) के 50 वर्षीय कर्मचारी प्रवेश कुमार 11 अगस्त से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हैं। चार दिन बीत जाने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे परिवार और परिचित गहरी चिंता में हैं।
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी
जानकारी के अनुसार, प्रवेश कुमार 11 अगस्त की सुबह करीब 11:30 बजे मोटरसाइकिल से MDA मुरादाबाद जाने के लिए निकले थे। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। परिजनों का कहना है कि उनका मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। गुमशुदा कर्मचारी की पत्नी रूचि गुप्ता (42) स्थानीय स्कूल में अध्यापिका हैं। परिवार में 18 और 12 वर्ष के दो बेटे हैं। घटना के बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
परिजनों का कहना है कि प्रवेश कुमार का किसी से विवाद नहीं था और घर से निकलते समय उन्होंने किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया था। अचानक गुम हो जाने से सभी हैरान हैं। परिवार सुरक्षित वापसी की उम्मीद में प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहा है।
यह भी पढ़ें:डिलारी में डयूटी करता सिपाही रामगंगा नदी के बाढ़ पानी में लापता, रेस्क्यू जारी
यह भी पढ़ें:पत्नी से विवाद के बाद युवक ने रामगंगा में लगाई छलांग, ससुराल जाने की जिद पूरी न होने पर उठाया कदम
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में स्कूली बस ने महिला को रौंदा, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें:रजिस्ट्री ऑफिस के पास आईसीएआई ब्रांच में आग, रिकॉर्ड रूम बाल-बाल बचा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)