/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/dtyuopj-2025-10-06-12-05-54.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l बसपा ने लखनऊ में नौ अक्तूबर को आयोजित होने वाले कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम की तैयारियां तेज कर दी हैं। रविवार को बसपा मंडल कार्यालय में हुई बैठक में लखनऊ कूच की तैयारियों की समीक्षा की गई। राष्ट्रीय महासचिव और प्रभारी पश्चिमी यूपी मुनकाद अली ने मंडल के सभी जिलाध्यक्षों से विस्तृत रिपोर्ट ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे कांशीराम के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए काम करें।
मुनकाद अली ने कहा कि सात और आठ अक्तूबर को मंडल के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और समर्थक बस, ट्रेन, चार पहिया और निजी वाहनों से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं का यह कर्तव्य है कि वे अपने प्रेरणास्त्रोत कांशीराम को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए लखनऊ पहुंचें।
मुनकाद अली ने कहा कि कांशीराम ने समाज के वंचित और शोषित वर्ग को जो सम्मान और राजनीतिक पहचान दी है, आज का कार्यकर्ता उसी मिशन को आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे कांशीराम के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए काम करें।
कार्यकर्ताओं से अपील की अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों और कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम को सफल बनाएं।
बैठक में पूर्व सांसद गिरीश चंद्र जाटव, जफर मलिक, डॉ. रणविजय सिंह, कमल राज, अरुण कुमार टिंकू, करतार सिंह आदि वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे लखनऊ कूच में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों और कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम को सफल बनाएं।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बजरंग दल कार्यकर्ता शोभित ठाकुर हत्याकांड में 4 आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अवैध चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, थाना कटघर पुलिस की कार्रवाई
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: अब्दुल सलाम हेल्थ केयर की ओटी सील
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर तैयार हो रही रणनीति: 25 नवंबर को दिल्ली में महारैली