/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/etfre-2025-09-25-11-31-31.png)
दीवार में कूमल लगाकर की चोरी Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में कुंदरकी थाना क्षेत्र के ग्राम चांदपुर मंगोल में बुधवार देर रात अज्ञात चोरों ने घर की दीवार काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से बंधी एक भैंस और कटरा चोरी कर ले गए। सुबह होते ही घटना की जानकारी पूरे गांव में फैल गई, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
आसपास तलाश करने पर घर की दीवार में कूमल लगा मिला
पीड़ितहरिवंश ने बताया कि रात करीब तीन बजे जब परिवार के लोग जागे तो घर में बंधे पशु खूंटे से गायब मिले। आसपास तलाश करने पर घर की दीवार में कूमल लगा मिला, जिसके रास्ते से चोर पशुओं को चुरा ले गए। ग्रामीणों ने रातभर जंगल और आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि चोरी की घटना के दौरान पड़ोसी चरण सिंह ने चोरों को देख लिया था, जिस पर चोरों ने उन्हें गोली मारने की धमकी देकर डराया। सूचना पाकर कुंदरकी पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को आश्वासन देने के बजाय सबसे पहले घर की दीवार में लगे कूमल को बंद कराने का आदेश दे दिया।
गांव के लोगों ने इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पुलिस से तत्काल कार्रवाई और पशुओं की बरामदगी की मांग की है। वहीं, चोरी और धमकी की इस वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें: हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद में कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी का हुआ स्वागत, विद्यार्थियों और शिक्षकों से किया संवाद
यह भी पढ़ें: नवरात्रि पर बच्चों के अधिकारों और कानूनी मुद्दों पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में किसानों की महापंचायत: राकेश टिकैत ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें: नागफनी में दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला