/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/03/rgre-2025-12-03-17-13-03.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l उप श्रमायुक्त दीप्तिमान भट्ट के निर्देशन में श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम ने मुरादाबाद के बंगला गांव एवं जिगर विहार कालोनी में बाल एवं किशोर श्रमिक चिन्हांकन अभियान चलाया। अभियान के दौरान 04 प्रतिष्ठानो से 05 बाल श्रमिको का चिन्हांकन किया गया तथा 02 प्रतिष्ठान से 03 किशोर श्रमिक को चिन्हित किया गया ।
प्रकरण में निरीक्षणोपरान्त अग्रिम कार्यवाही अपनायी जा रही है
चिन्हित समस्त 05 बाल श्रमिकों को उनके आयु परीक्षण हेतु सम्बन्धित श्रम प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसके पश्चात् उनकी सुपुर्दगी हेतु बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किये जाने की कार्यवाही की गयी। इन प्रतिष्ठान के नियोजको द्वारा बाल एवं किशोर श्रम(प्रतिशोध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 यथा संशोधित 2016 के अधिनियम का उल्लघन किये जाने के कारण सम्बन्धित नियोजको के विरूद्ध अधिनियम के अन्तर्गत निरीक्षण टिप्पणी निर्गत कर मौके पर ही हस्तगत करा दी गयी है तथा प्रकरण में निरीक्षणोपरान्त अग्रिम कार्यवाही अपनायी जा रही है ।
उप श्रमायुक्त द्वारा नियोजको को भविष्य मे बाल एवं किशोर श्रमिकों से कार्य न लिये जाने हेतु सचेत किया गया। यह अभियान बाल श्रम उन्मूलन के लिए चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बच्चों को शिक्षा दिलाना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है l
यह भी पढ़ें: जैन समुदाय ने मनाया गुरुदेव विजय समुद्र सुरी जैन जी का 135वां जन्मदिन
यह भी पढ़ें: धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण के खिलाफ ज्ञापन
यह भी पढ़ें: त्योहारी सीजन के बाद भी एक्शन जारी: मुरादाबाद में FSDA का 'ऑपरेशन शुद्ध' रंग लाया, लाखों की मिलावट नष्ट
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ की बैठक, धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)