Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में केनरा बैंक आरसेटी का जूनियर ब्यूटी प्रैक्टिशनर प्रशिक्षण समापन l

Moradabad: मुरादाबाद में केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान RSETI मुरादाबाद में "जूनियर ब्यूटी प्रैक्टिशनर (लघु उद्यमी)" प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित हुआ।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद में केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान RSETI मुरादाबाद में "जूनियर ब्यूटी प्रैक्टिशनर (लघु उद्यमी)" प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित हुआ। इसमें आरसेटी निदेशक राजेंद्र कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस बैच में 35 महिला प्रशिक्षणार्थियों ने निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के बाद (NACER) ग्रामीण विकास मंत्रालय के विनोद महोन और रश्मि सारस्वत ने मूल्यांकन किया और प्रमाण-पत्र वितरित किए।

इस क्षेत्र में महिलाएं स्वरोजगार कर अच्छा पैसा कमा सकती हैं

राजेंद्र कुमार ने कहा, "शादी का सीजन आने वाला है, जिसमें ब्यूटी पार्लर सेवाओं की मांग बढ़ेगी। इस क्षेत्र में महिलाएं स्वरोजगार कर अच्छा पैसा कमा सकती हैं।" 35 दिन का प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क था, जिसमें भोजन, नाश्ता, चाय और सामग्री भी शामिल थी।

प्रशिक्षण में ब्यूटी तकनीक के साथ उद्यमिता विकास, मार्केट सर्वे, प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाना जैसे सॉफ्ट स्किल भी सिखाए गए। फील्ड विजिट भी करवाए जाएंगे। इससे प्रशिक्षणार्थी आत्मनिर्भर बन स्वरोजगार कर सकेंगी। समारोह में सरिता भटनागर, ज्योति अग्रवाल, सुमित कुमार शर्मा, अर्जुन सिंह यादव और कमल सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद SSP ने किए बड़े फेरबदल, ठाकुरद्वारा सीओ गौरव त्रिपाठी से छीनी सर्किल

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सीता रसोई की तरफ से पितृ पक्ष की अमावस्या के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया l

यह भी पढ़ें: कानपुर में हुई कार्यवाही के खिलाफ प्रदर्शन, कुन्दरकी में मुस्लिम युवकों ने जताया रोष l

यह भी पढ़ें: सोनकपुर थाने के निर्माण को मंजूरी, 6.59 करोड़ से होगा दो मंजिला भवन l

Advertisment
Advertisment
Advertisment