Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम

Moradabad: मुरादाबाद में दो दिवसीय तृतीय ओपन जिला रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग की विभिन्न रेस का आयोजन किया गया

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद में दो दिवसीय तृतीय ओपन जिला रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग की विभिन्न रेस का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया।

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वैष्णवी शर्मा और एसोसिएशन के सचिव देवेंद्र राणा ने भूमिका निभाई

प्रतियोगिता के परिणामों में बालिका वर्ग में पाविका, श्रावी गिल, अनन्या सिंह, वर्णिका चौधरी और आरोही ठाकुर ने अपने-अपने वर्गों में प्रथम स्थान हासिल किया। इसी तरह बालक वर्ग में अद्विक सक्सेना, शिवानंद और प्रांजल पाल पहले स्थान पर रहे।
विजेताओं को पदक वितरण समारोह में सम्मानित किया गया, जिसमें पीएमएस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य मैथ्यू पी अलंचेरिल, रोलर डर्बी की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वैष्णवी शर्मा और एसोसिएशन के सचिव देवेंद्र राणा ने भूमिका निभाई।
विजेताओं में बालिका वर्ग के एडजस्टेबल में पाविका, श्रावी गिल, अनन्या सिंह, वर्णिका चौधरी और आरोही ठाकुर शामिल हैं। टॉय इनलाइन में अथिरा चौधरी, आलिया ओवैस, अपरा नित्य, आरोही चौहान, अमीषी गुप्ता और सिद्धि खुराना ने बाजी मारी।
बालक वर्ग में एडजस्टेबल में अद्विक सक्सेना, शिवानंद और प्रांजल पाल पहले स्थान पर रहे। इनलाइन टॉय में शिवा ढिल्लन, नील गोयल, मान गुप्ता और युग अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें:  मुरादाबाद में महिला और उसके बेटे को दबंगों ने पीटा

यह भी पढ़ें:बिजली विभाग में तीन माह में रिश्वतखोरी के कई मामले उजागर

यह भी पढ़ें:बाढ़ से बर्बाद फसल का सर्वे अटका, डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार

यह भी पढ़ें:नाम बदलने के प्रकरण पर सपा सांसद रुचि वीरा का तीखा हमला

Advertisment
Advertisment