Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद के प्रिंस चतुर्वेदी ने उत्तर रेलवे को दिलाया रजत पदक

Moradabad: प्रिंस चतुर्वेदी ने उत्तर रेलवे की 7 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनकर 72वें ऑल इंडिया रेलवे बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025-26 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradaba)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद रेल मंडल के देहरादून स्टेशन पर कैरिज एवं वैगन शाखा में टैक्नीशियन प्रथम पद पर कार्यरत प्रिंस चतुर्वेदी ने उत्तर रेलवे की 7 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनकर 72वें ऑल इंडिया रेलवे बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025-26 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस चैंपियनशिप का आयोजन सिकंदराबाद में 20 से 24 अगस्त तक किया गया था, जिसमें देशभर से कुल 17 टीमों ने भाग लिया था।

प्रिंस चतुर्वेदी ने मुरादाबाद मंडल का नाम रोशन किया

उत्तर रेलवे की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया और सिल्वर मेडल हासिल किया। चैंपियनशिप में प्रथम स्थान दक्षिण मध्य रेलवे की टीम ने हासिल किया, जबकि उत्तर रेलवे ने द्वितीय और पूर्वोत्तर रेलवे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।फाइनल मुकाबले के बाद विजेता टीमों को दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने विजेता टीमों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि, प्रिंस चतुर्वेदी के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने न केवल मुरादाबाद मंडल का नाम रोशन किया, बल्कि रेलवे के लिए भी गर्व का क्षण है। उनकी इस उपलब्धि से मुरादाबाद के साथ-साथ पूरे रेलवे परिवार में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें:  मुरादाबाद में महिला और उसके बेटे को दबंगों ने पीटा

यह भी पढ़ें:बिजली विभाग में तीन माह में रिश्वतखोरी के कई मामले उजागर

यह भी पढ़ें:बाढ़ से बर्बाद फसल का सर्वे अटका, डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार

यह भी पढ़ें:नाम बदलने के प्रकरण पर सपा सांसद रुचि वीरा का तीखा हमला

Advertisment
Advertisment