Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में विकलांग महिला के साथ छेड़खानी और मारपीट

Moradabad: मुरादाबाद में विकलांग महिला ने तीन भूमाफियाओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि कोर्ट के मामले के निपटारे के बहाने तीनों आरोपियों ने उसे अधिवक्ता के चैंबर में बुलाया और अश्लील बातें करते हुए छेड़खानी की।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (Moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद में विकलांग महिला ने तीन भूमाफियाओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि कोर्ट के मामले के निपटारे के बहाने तीनों आरोपियों ने उसे अधिवक्ता के चैंबर में बुलाया और अश्लील बातें करते हुए छेड़खानी की। विरोध करने पर मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। घटना थाना सिविल लाइन इलाके के कचहरी परिसर की है। 

आरोपियों ने फैसले के बहाने कचहरी बुलाया

पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि लगभग एक साल पहले मझोला थाने की पुलिस ने तीन आरोपियों वेदप्रकाश सैनी, डॉ. चन्द्रसैन सैनी व गौरव सिंह से 90-90 हजार रुपये के तीन चेक दिलवाए थे, जो बाउंस हो गए थे। इन चेकों से जुड़े मुकदमे न्यायालय में विचाराधीन हैं। बीती 16 जुलाई 2025 को तीनों आरोपियों ने फैसले के बहाने उन्हें कचहरी बुलाया। पीड़िता के अनुसार अधिवक्ता के चैंबर में दो घंटे तक बिठाने के बाद तीनों ने अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। आरोप है कि उन्होंने कहा कि तेरा आदमी बीमार है, कचहरी के चक्कर छोड़ दे और हमारे पास आ जाया कर, पैसे भी मिलेंगे और मकान भी देंगे। विरोध करने पर तीनों ने उनके साथ मारपीट की और धक्का देकर गिरा दिया।


महिला का कहना है कि वह विकलांग है और आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण गाजियाबाद में दूसरों के घरों में काम करके परिवार चला रही है। उनके पति भी लंबे समय से बीमार हैं। पीड़िता ने एसएसपी सतपाल अंतिल को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  मुरादाबाद में महिला और उसके बेटे को दबंगों ने पीटा

यह भी पढ़ें:बिजली विभाग में तीन माह में रिश्वतखोरी के कई मामले उजागर

यह भी पढ़ें:बाढ़ से बर्बाद फसल का सर्वे अटका, डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार

Advertisment

यह भी पढ़ें:नाम बदलने के प्रकरण पर सपा सांसद रुचि वीरा का तीखा हमला

Advertisment
Advertisment