Advertisment

Moradabad News: 4 और 5 जून को होगा सामूहिक विवाह, 567 बेटियों की होगी शादी

Moradabad News: मुरादाबाद प्रदेश सरकार की सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में चार और पांच जून को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन ने दोनों तिथियों को अंतिम रूप देते हुए इसकी विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेज दी है।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद प्रदेश सरकार की सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में चार और पांच जून को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन ने दोनों तिथियों को अंतिम रूप देते हुए इसकी विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेज दी है। कुल 567 बेटियों का विवाह सरकारी योजना के तहत कराया जाएगा।

डीएम ने कार्यक्रम के पर्यवेक्षण के लिए एसडीएम सदर और ठाकुरद्वारा को जिम्मेदारी सौंपी है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक उपयुक्त स्थल का चयन किया जा रहा है, जबकि 4 दिसंबर को बुद्धि विहार में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादियां आयोजित होंगी। डीएम ने कार्यक्रम के पर्यवेक्षण के लिए एसडीएम सदर और ठाकुरद्वारा को जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अपर नगर आयुक्त, बीडीओ मुरादाबाद और बीडीओ भगतपुर होंगे।

अगले दिन यानी 5 जून को कुंदरकी, कांठ और बिलारी क्षेत्र की बेटियों के सामूहिक विवाह के लिए भी स्थान चयन की प्रक्रिया जारी है। सरकार ने प्रति विवाह राशि बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी है, जिसके लिए ब्लॉक स्तर पर पात्र लाभार्थियों का चयन पूरा कर लिया गया है।

Advertisment

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि योजना में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सामूहिक विवाह योजना के तहत जनवरी में हुई शादियां विवादों में आने के बाद विभाग सतर्क हो गया है। सहकारी विभाग के एआर ने भगतपुर टांडा ब्लॉक की जांच की, जिसमें 22 बेटियों की दूसरी बार शादी होने की बात सामने आई।

जांच अधिकारी ने इस अनियमितता के लिए एडीओ प्रशांत और ब्लॉक के कर्मचारियों को जिम्मेदार माना है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है, पर निर्णय का इंतजार जारी है।

Advertisment

सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न होने के बाद अन्य ब्लॉकों में जनवरी में हुए 3400 जोड़ों के विवाह की भी जांच की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि योजना में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल और सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव्स' एसोसिएशन का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: डेंगू-मलेरिया के मामले बढ़े, 103 लोग संक्रमित

यह भी पढ़ें: किरायेदार की पत्नी पर हमला, मकान मालकिन के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज

Advertisment

यह भी पढ़ें: 10 लाख की फिरौती के लिए अपहरण; 2 महिलाओं सहित 7 गिरफ्तार, अपहृत सकुशल बरामद

Advertisment
Advertisment